CCSU-आरके के हाथों महाराणा पराजित, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में चल रहे अंतर छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न हुआ। पुरुष वर्ग में बड़े ही रोमांचक खेल के साथ डॉ आर के सिंह छात्रावास ने महाराणा प्रताप छात्रावास को तीन मैच में दो मैच जीतकर पराजित किया। 24 -26, 25-14 और 27-25 अंक से डॉ आर के सिंह छात्रावास के कप्तान शुभम राठौर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजय दिलाया। महाराणा प्रताप छात्रावास के कप्तान थे सौरभ सौरभ और उनकी टीम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शुभम बालियान रहे जो खेल के दौरान थोड़ा जोखिम हो गए थे। रैफरी के रूप में अपूर्वा एवं स्कोरर मनजीत सिंह थे और स्कोर रिकॉर्डर के रूप में मिलन कोहली ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। महिला छात्रावास के खिलाड़ियों में रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की कप्तान आकांक्षा ने अपनी टीम को तीन मैच में दो मैच जीत कर दुर्गा भाभी छात्रावास को पराजित किया। दुर्गा भाभी छात्रावास की कप्तान अदिति थी। मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफैसर रूपनारायण ने आज के सभी फाइनल के विजय विजेता खिलाड़ी एवं उप विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। मैच के अंत में छात्रों का विजयी जोश देखने लायक था। साथ ही साथ मैच की खेल भावना अत्यंत ही प्रदर्शनीय pथा। एमपी छात्रावास के अधीक्षक डॉक्टर एस के सिंह के अतिरिक्त इंजीनियर अंकित सिसोदिया ने मैच के आयोजन एवं अनुशासन बरकरार रखने में मुख्य भूमिका अदा की। आज के मैच में सभी छात्रावासों के छात्र छात्राओं ने बड़े गर्मजोशी के साथ सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और हौसला अफजाई की। इस प्रकार का विश्वविद्यालय में खेल भावना से सभी एकजुट होकर आनंद लिए। विजय गान करते हुए छात्र अपने अपने होस्टल वापिस गए। खेल बहुत ही ज्यादा रोमांचक था। फाइनल होने की वजह से विश्वविद्यालय के तमाम छात्र इस रोमांचक मुकाबले का लुफ्त लेने को पहुंचे थे।