भव्य लोहड़ी महोत्सव का आयोजन,
MEERUT / पंजाबी समाज मेरठ (रजि.) *द्वारा गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल* वेस्ट एंड रोड, मेरठ कैंट पर भव्य लोहड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया। आये हूये सभी अतिथियों का संस्थापक विपिन सोढ़ी एडवोकेट व अध्यक्ष नीरज नारंग ने स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव गुम्बर (विधायक साहनपुर, उत्तर प्रदेश) रहे।
उदघाटन श्री हरिकांत अहलूवालिया महापौर, मेरठ ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री निशांत परुथी ने की
पंजाबी समाज के संस्थापक विपिन सोढ़ी ने संगठन के उद्देश्य ओर कार्यों को बताते हुए सभी से सामाजिक एकजुटता की अपील करते हुए आपसी सहयोग और जरूरतमंदों की मदद के लिए सेवा भाव से आगे आने का आवाहन किया ।
विशेष सम्मानित अतिथि
श्री विनोद भारतीय, सरदार देवेंद्र जीत सिंह सेठी, अधिवक्ता श्री अनिल बख्शी तथा श्री गौतम आनंद रहे।
वरिष्ठ अतिथि डॉ दिनकर उदय, डॉ मेजर आर. के. सूरमा, डॉ श्यामसुंदर गुगलानी, डॉ पुनीत कालरा रहे।
दीप प्रवजलन
श्रीमती निर्मल रामदास, श्रीमती शशि दास, डॉ शिवानी कालरा, श्रीमती सीमा, डॉ किरण गुगलानी ने किया ।
लोहड़ी पूजन
सरदार इंद्रजीतसिंह सालवान तथा सरदारनी अमरजीत कौर सालवान ने किया।
भव्य कार्यक्रम का सुंदर संचालन
सुधीर भल्ला और वंश सोढ़ी द्वारा किया गया ।
मशहूर पंजाबी पॉप गायक रंजीत रंधावा ने लाइव बैंड पर बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी । जिसपर सभी ने मंत्रमुग्ध होकर आनंद लिया और ढोल नगाड़े के साथ डांस किया। रणजीत रंधावा के छल्ला, जुगनी, सावन में लग गई आग, जदों वी आंदी है लोहड़ी, कमली, नित खैर मँगा, आदि गानो का सभी ने भरपूर आनंद लिया। उनके पंजाबी गानों पर बच्चों और महिलाओं ने जबरदस्त नृत्य किया । युवाओं ने टोलियां बनाकर पूरे मैदान में अलग ही रोनक लगा रखी थी ।
समाज के संस्थापक श्री विपिन सोढ़ी, अध्यक्ष नीरज नारंग
पूर्व अध्यक्ष श्री हरविंदरसिंह
उपाध्यक्ष श्री संजीव सरीन
महासचिव श्री अमोल गंभीर,
सयुक्त सचिव श्री मुकेश तनेजा,
कोषाध्यक्ष श्री मनोज सपरा,
मीडिया कॉर्डिनेटर श्री सुनील अरोड़ा,
डा. अनिलतनेज़ा, डा. संजय गांधी, डा. महीप सलूजा, श्री अंकुर जग्गी, श्री सुरिंदर धींगड़ा, श्री रणदीप सिंह नय्यर, श्री देवेन्द्रपाल सेठी, श्री लव खुराना, श्री संदीप सिंह मोखा, श्री पंकज वाधवा, श्री संजय लूथरा, श्री संदीपमोखा, श्री सुधीर भल्ला, श्री संजय कुकरेजा, श्री राजीव वाधवा, श्री सुनील अरोड़ा पाली,डा. एस. के. सूरी, श्री मन मोहन रामदास, श्री सोमनाथ घई, श्री विजय भोला, श्री बाल कृष्ण त्रिखा, श्री चंद्र मेहरा, श्री अशोक तनेज़ा, श्रीमती सुषमा गुलाटीआदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही, निःशुल्क * स्वादिष्ट भोजन प्रीति भोज*का समाज द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई *उपहार लक्की ड्रॉ *द्वारा वितरित किए गए।
—————————————–
पॉप सिंगर रंजीत रंधावा
पंजाबी पॉप गायक रंजीत रंधावा ने बताया के वो दूसरी बार मेरठ में शो कर रहे हैं । उनका पहला पंजाबी पॉप एलबम 2018 में आया था जिसमे उनका होश संभाली गाना बहुत पसंद किया गया था । उनके कुछ प्रमुख गानों में “हाई रेटेड नखरा” , और दारू की दुकान , दारू ने पागल कित्ता मैड होए जैसे पंजाबी गीत युवाओं की जुबान पर चढ़े रहते हैं । उन्होंने बताया के उन्हे मशहूर पंजाबी सिंगर दिलबाग से बहुत सीखने को मिला है और उनके साथ 8 साल शो भी करते रहे फिर लगभग 7 वर्ष पहले उन्होंने खुद का बैंड शुरू किया और लगभग 1000 से ज्यादा शो वो अब तक कर चुके हैं उन्होंने दोबारा मेरठ में बुलाने के लिए आयोजक विपिन सोढ़ी ओर उनके सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया