इस बार नहीं पहले जैसी रौनक, अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जो आयोजन सीसीएसयू मेरठ में किया गया, उसमें बीते सालों जैसी रौनक नहीं नजर आयी। सीसीएसयू में क्रीडा भारती का हरा भरा मैदान, उसमें योग शिविर में भाग लेने वालों के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे। उम्मीद की जा रही थी कि सूबे में इस बार बदले हुए परिवेश और बह रही ब्यार में योग शिविर में अधिक लोग आएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। योगाचार्य कर्मवीर तय समय पर इस आयोजन के लिए पहुंच गए थे। उनके अलावा मेरठ-हापुड़ लाेकसभा सीट से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के अलावा कई नामचीन चेहरे इस आयोजन का हिस्सा बने। एक बड़े मंच पर ये सभी नजर आ रहे थे। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को इस मौके पर पौधा भी भेंट किया। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर यह आयोजन ताे हुआ, लेकिन दावे भले ही कुछ भी किए जाते रहे, लेकिन पूरे आयोजन पर फीकेपन की छाया या कहें ग्रहण साफ नजर आया। नाम न छापे जाने की शर्त पर आयोजन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आयोजन के इस बार फीके रहने का मुख्य कारण भाजपाइयों में पूरे आयोजन को लेकर उदासीनता रही। पूर्व के आयोजनों में तमाम भाजपाई उछल-कूद करते हुए पहुंचते थे, लेकिन इस बार उनमें कोई खास उत्साह अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम के प्रति नजर नहीं आया। इसके अलावा प्रशासन व पुलिस समेत तमाम विभाग के आला अफसर भी पूर्व में ऐसे आयोजनको का हिस्सा रहते रहे हैं, लेकिन या तो समुचित सूचना नहीं थी या फिर यह मान लिया जाए कि पूर्व में जो आते रहे हैं उन्हें इस बार किन्हीं कारणों से इस आयोजन की जानकारी नहीं मिल सकी। या मिल भी गयी हो तो इस बार कोई खास रेस्पॉस नहीं दिखाया। शायद यही कारण रहा जो पूरा आयोजन फीका-फीका नजर आया। लेकिन साधुवाद योग गुरू कर्मवीर व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को जिन्होंने बेहद व्यस्त शेडयूल के बाद भी न केवल समय निकाला बल्कि पूरे समय इसमें बने रहे।