सांसद बाजपेयी हैं तो मुमकिन है, वो जब सांसद भी नहीं थे, तब भी मेरठ शहर की समस्याओं के लिए आवाज उठाया करते थे, अब तो सांसद बन गए हैं, इसलिए उनसे मेरठ अधिक उम्मीद कर सकता है। मेरठ की पब्लिक इसके लिए डिजर्व भी करती है। यह बात इस संवाददाता से छतरी वाले पीर से लेकर शहर घंटाघर के बीच जब लोगों से बातचीत की तो न जाने कितने ही लोगोंं ने भाजपा के राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को लेकर कही। अरसे से विकास की बाट जोह रहा छतरी वाले पीर से किशनपुरी नाले के आसपास का इलाके में रहने वालों के दिन फिरने वाले हैं या यूं कहिए अब फिर गए हैं। दअरसल डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के पूर्व में किए गए प्रयासों के चलते इस नाले के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विकास योजना के तहत 25 करोड़ की राशि अवमुक्त की है। सोमवार की सुबह जिला महिला चिकित्सालय छतरी वाला पीर से इस काम की शुरूआत की जाएगी। इस इलाके में रहने वाले तमाम लोगों को उस पल का इंतजार है, जब डा. बाजपेयी के प्रयासों से शुरू किया जा रहा है इस काम का शुभारंभ होगा। छतरी वाले पीर इलाके में बड़ी संख्या मुस्लिम परिवारों की है, जब उनसे इस संवाददाता ने पूछा कि कैसा लग रहा है तो उन्होंने एक ही बात कही, अब तो वो सांसद बन गए हैं ज्यादा पावर उनके पास है। लेकिन जब वह सांसद भी नहीं थे, वो मेरठ के लिए तब भी बहुत उपयोगी थे। जिस काम की शुरूआत सोमवार की सुबह होने जा रही है वह काम उन्होंने राज्यसभा का सांसद बनने से पहले ही स्वीकृत करा लिया था। उन्होंने इसके लिए डा. बाजपेयी के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया और कहा कि मेरठ में अब विकास के पंख लगेंगे। ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। राष्ट्र के विकास में मेरठ भी तेजी से रफ्तार पकड़ेगा। इस इलाके के लोगों के चेहरे खिले हैं, उनका कहना है सालों की समस्या अब खत्म होगी।