जताया डा. बाजपेयी का आभार, मेरठ में शहर घंटाघर क्षेत्र में करीब चौबीस करोड़ की लागत से छतरी वाले नाले के निर्माण कराने के लिए इस इलाके के लोगों ने राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का आभार जताया है। वहीं दूसरी ओर साेमवार की सुबह राज्यसभा सांसद ने कार्य शुरू कराए जाने से पूर्व पूजन कराया। इस मौके पर तमाम भाजपाई जिनमें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुरेश जैन रितुरोज, संजीव गुप्ता, अरविंद मारवाड़ी, व्यापार संघ के स. दलजीत सिंह, संजय गुप्ता, नरेश गुप्ता, बलराज गुप्ता, राजीव काले, राकेश शर्मा, ओम कुमार त्यागी, संदीप रेबड़ी, शुभम, राकेश जैन, क्षेत्रीय सभासद मोहम्मद कासिम, शशांक, पंकज कुमार, विवेक बाजपेयी, शिवा, कुलदीप, मनोज गुप्ता, निशांत धवन, रविन्द्र कौशिक, मुकेश ठाकुर, पंकज राजपूत, अर्जुन प्रजापति, चिराग पांडे, विकास मित्तल, दीपक शर्मा, पूर्व सभासद अरविंद अरोरा, हरिओम गुप्ता, पीयूष मित्तल, रिजवान, संजीव प्रधान, कुलदीप गुप्ता, गौरव नामदेव, ब्रजभूषण मित्तल, अनिल, विजय गुप्ता, हाजी तुफैल, नौशाद अहमद, ओम प्रकाश, सतीश शर्मा, सत्यव्रत शर्मा, दीपक शर्मा, महानगर मंत्री, गिरीश मोहन गुप्ता, वेद पांडेय, विकास, मनोज वर्मा, रितु शर्मा, रूबी कौशिक, अश्वनी, राहुल मित्तल आदि भी मौजूद रहे। इससे पहले विधिवत पूजन व नारियल फोड़कर राज्यसभा सांसद ने कार्य का शुभारंभ कराया। उन्होंने बताया कि कुल लंबाई 13 सौ किमी, लागत करीब 24 करोड़, दो-दो सौ मीटर के टुकड़ों पर काम होगा, पचास-पचास मीटर पर मे होल, गलियों का पानी बड़े मेन हाल में आकर नाले में जाएगा। घंटाघर से छतरी पीर 7 मीटर स्थान तथा घंटाघर एंव किशनपुरी 4 मीटर अतिरिक्त स्थान उपलब्ध होगा। सौन्दर्यीकरण के लिए बीच में डिवाइडर व लाइटें। रूडकी इंजीनियर कालेज के विशेषज्ञ इंजीनियरों से भी लग गयी है राय।
न हो लोगों को असुविधा
राज्यसभा सांसद डा. बाजपेयी ने बताया कि के दौरान लोगों को कोई असुविधा न हो जाम की स्थिति ना बने, इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस समुचित व्यवस्था करे। ट्रैफिक पुलिस स्टाफ की डयूटी लगायी जाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए इसका ध्यान रखा जाए। साथ ही यह भी काम में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। शीघ्र ही कार्य निपटवाने का प्रयास रहेगा।