डा. बाजपेयी पहुंचे योग शिविर में

डा. बाजपेयी पहुंचे योग शिविर में
Share

डा. बाजपेयी पहुंचे योग शिविर में, मेरठ के गढ रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन भाजपा के राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने किया। वह यहां योग शिविर में शामिल हुए।  शिविर से पूर्व राज्यसभा सांसद डा. बाजपेयी ने लोगों को योग के लाभ गिनाए और बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में योग का सम्मान जनक स्थान दिलाया। पीएम मोदी के सफल प्रयासों के कारण ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की परंपरा पूरा पूरे विश्व में शुरू हुई। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया। दीप प्रज्जवलित कर योग शिविर का उीद्घाटन करते हुए डा. बाजपेयी ने कहा कि योग नियमित करना चाहिए। इससे शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। व्यक्ति ऊर्जावन रहता है। इसलिए योग अनिवार्य है। अस्पताल के प्रबंधक मुनीश पंड़ित ने बताया कि श्री श्री रविशंकर आर्ट आफ लिविंग के योग प्रशिक्षक प्रशांत तेवतिया ने सभी को योग का अभ्यास कराया। इस शिविर में अस्ताल की निदेशक मानसी आनंद, डा. शरद कुमार त्यागी पूर्व सीएमओ, डा. आलोक शर्मा, डा. चारू बत्रा डा. रीतू केला, प्रबंधक मुनीश पंड़ित, जावेद खान, अजीत मोतला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सैंट्रल स्कूल का योग शिविर

केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस मेरठ कैंट के तत्वाधान से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों कीशृंखला में आज 21 जून 2022 को एक बहुमूल्य कड़ी के रूप में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार अमर सेनानियों के शहीद स्मारक मेरठ के प्रांगण में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कांता कर्दम राज्यसभा सांसद एवं विशिष्ट अतिथि राजेंद्र अग्रवाल जी लोकसभा सांसद मेरठ-हापुड़ रहे विद्यालय के प्राचार्य श्री नवल सिंह ने पौधे प्रदान कर अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया साथ ही शहीद स्मारक के मुख्य केंद्र अशोक की लाट,अमर जवान ज्योति और शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों द्वारा मंगलगान का प्रभाव पूर्ण प्रस्तुति से हुआ तत्पश्चात योग शिक्षिकाअंजली शर्मा के कुशल निर्देशन में छात्रों ने योगासन की मनमोहक व हृदयग्राही प्रस्तुति से सभी को मुग्ध कर दिया विद्यालय स्तर पर 15 जून से 20 जून तक प्रतिदिन आसन प्राणायाम व सूर्य नमस्कार का सराहनीय प्रदर्शन छात्रों द्वारा सतत किया जाता रहा कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप शर्मा एवं अनुशासन व व्यवस्था डॉ पीयूष लता एवं श्री राजीव तथा उपस्थित समस्त शिक्षकों द्वारा की गई|कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के माध्यम से हुआ|

सैंट्रल स्कूल  सिख लाइंस मेरठ कैंट के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक मेरठ में आयोजत किया। मुख्य अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल रहे। उन्होंने होने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद कांता कर्दम भी मौजूद रहीं।  विद्यालय के प्राचार्य  नवल सिंह ने पौधे प्रदान कर अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।  साथ ही शहीद स्मारक के मुख्य केंद्र अशोक की लाट,अमर जवान ज्योति और शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों द्वारा मंगलगान का प्रभाव पूर्ण प्रस्तुति से हुआ तत्पश्चात योग शिक्षिकाअंजली शर्मा के कुशल निर्देशन में छात्रों ने योगासन की मनमोहक व हृदयग्राही प्रस्तुति से सभी को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शर्मा एवं अनुशासन व व्यवस्था डॉ पीयूष लता एवं श्री राजीव तथा उपस्थित समस्त शिक्षकों द्वारा की गई|कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के माध्यम से हुआ|

 

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *