DM आवास के आसपास हाल बदहाल, मेरठ जिलाधिकारी के आवास के ठीक सामने बने नाले को स्लैब डालकर कवर किया गया, परंतु आज यह कई जगह से टूट चुके हैं, जर्जर हो चुके हैं । इनके ऊपर चलने वाले व्यक्ति की इसमें गिरने की आशंका बनी रहती है तथा आए दिन कोई न कोई व्यक्ति इस में गिरकर चोटिल होता रहता है । यह प्रकरण किसी भी प्रकार से लिखित में नहीं आ पाता है जिस कारण प्रशासन को सूचना नहीं मिल पाती । सामाजिक कार्यकर्ता विपिल सिंहल ने बताया कि इस संबंध में मंडलायुक्त को भी अवगत कराया गया है। साथ ही इन स्लैब को बदले जाने की आवश्यकता है, साथ ही यहां पर बने ग्रीन बेल्ट में कुछ बेंचेज Benches सीमेंट आरसीसी की बनी लग जाए तो यहां से गुजरने वाले पैदल चलने वाले लोगों को राहत प्रदान होगी ।
ग्लोबल कनेक्ट का वृक्षारोपण
ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था ने बुधवार को डीएम आवास के आसपास तीस फलदार वृक्ष लगाए। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह व विपुल सिंघल ने बताया कि आज से कुछ 40 वर्ष पूर्व यहां पर इमली, जंगल जलेबी, खजूर व अन्य फलदार वृक्ष सड़क के किनारे लगे होते थे। इन फलों के वृक्षों पर पक्षी अपना खाना लिया करते थे ,आते जाते लोग भी उन फलों का आनंद खूब लेते थे। वृक्षारोपण के बाद विपुल सिंघल ने संस्था की ओर से जिलाधिकारी आवास के बाहर बनी ग्रीन बेल्ट में नगर निगम द्वारा बेंच लगवाने का निवेदन किया ताकि दिनभर यहां से गुजरने वाले लोगों को विश्राम करने के लिए बैठने जगह मिल सके। पीपल के वृक्ष व अन्य वृक्षों से इस रूट पर खूब छाया है या कहिए कि है ठंडी सड़क का रूप लेती जा रही है। आने वाले समय में इन वृक्षों पर पक्षी अपना घोंसला बनाएंगे जिनके भोजन के लिए आज यह फलदार वृक्ष लगाए गए हैं। इस मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा रिचा सिंह, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, हिमांशु गोयल, उदित चौधरी, रुद्राक्ष, कुशाग्र ,तनिष्क ,आदि उपस्थित रहे।