स्थापना दिवस पर आर्य सम्मेलन, शामली। आर्य समाज मंदिर के 148वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आर्य सम्मेलन के दूसरे दिन यज्ञ, भजन एवं प्रवचन के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शोभित वालिया की रिपोट: मुजफ्फरनगर से आए आर्य उपदेशक योगेश भारद्वाज ने अपने प्रवचनों और हिसार से आई कल्याणी आर्य ने भजनों के माध्यम से आर्यजनों का मार्गदर्शन किया।
शनिवार को शहर के आर्य समाज मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय आर्य सम्मेलन में सर्वप्रथम वैदिक यज्ञ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यज्ञ के मुख्य यज्ञमान श्रवण कुमार आर्य व सुदेश आचार्य, आरजू स्वामी, सुनील कुमार, सुनीता आर्य, पूरण चंद आर्य व शारदा आर्या, रामेश्वर दयाल आर्य, अम्बरीश कुमार आर्य रहे। यज्ञ के ब्रह्मा आर्य समाज के पुरोहित डा. रविदत्त शर्मा रहे। आचार्य योगश भारद्वाज ने स्मृति और श्रुुति के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि व्यवहार में शिष्टाचार नहीं होगा तो हम उन्नति नहीं पाते हैं। वेदों का ज्ञान प्रमणिक ज्ञान है। इस अवसर पर संरक्षक रघुवीर सिंह आर्य, प्रधान सुभाष गोयल आर्य, कोषाध्यक्ष रविकांत आर्य, मीरा वर्मा, रामकुमार गुप्ता, गिरधारी लाल नारंग, संरक्षिका कमला आर्य, संतोष आर्या, प्रधान प्रेमलता आर्या, मंत्री पूनम आर्या, मिथलेश आर्या, दैनिक यज्ञ प्रभारी राजपाल आर्य, कौशल्या आर्य, अर्चना आर्या, दिनेश आर्य, वेदप्रकाश आर्य, मदनपाल मलिक, अशोक आर्य, मनोज कुमार आर्य, रामेश्वर दयाल आर्य, नीलम आर्या आदि उपस्थित रहे।
सिल्वर बेल्स में प्रवेश परीक्षा
शामली। शहर के सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल शामली में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। यह प्रवेश परीक्षा पूर्णता कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अंतर्गत कराई गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया तथा विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए गए इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार गोयल ने बताया कि हमारे केंद्र सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल पर 417 विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी थी जिसमें 98 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। प्रत्येक कमरे में 12 विद्यार्थियों को बैठकर परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी। इस परीक्षा की व्यवस्था में विकास कपूर, संदीप नामदेव, सीमा बालियान, दिलीप गुप्ता, सतीश शर्मा, अजय पुंडीर, सुदीप कुमार दत्ता विशेष योगदान रहा।