मेरठ मांगे मोर सेंट्रल स्कूल, भाजपा में मेरठ में तेजी से उभरता युवा चेहरा और पूर्व छात्र नेता अंकित चौधरी ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से शिष्टाचार भेंट कर मेरठ के लिए केंद्रीय विद्यालयों की मांग पुरजोर तरीके से रखी। अंकित चौधरी पूर्व सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी भारतीय जनता युवा मोर्चा , सदस्य रेल मंत्रालय , सदस्य नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री से इस मुलाकात में चर्चा दौरान उनको बताया कि जनपद मेरठ की आबादी बहुत हैं और केवल तीन केंद्रीय विद्यालय हैं आबादी को देखते हुए दो ओर केंद्रीय विद्यालय बनाये जाने चाहिये केंद्रीय विद्यालय में संविदा पर प्रत्येक वर्ष लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से टीचर नियुक्त किए जाते हैं कम से कम उन सभी टीचर की संविदा को पाँच वर्ष तक किया जायें जिससे उनको एक वर्ष के बाद सेवा से बाहर किये जाने का मानसिक पीड़ा ना रहे और केंद्रीय विद्यालय में एम॰पी॰ कोटा दस से बड़ाकर पचास किया जाए। अंकित चौधरी की यदि बात की जाए तो शिक्षा और गोरक्षा के क्षेत्र में उनके कार्य किसी परिचय का मोहताज नहीं। भाजपा खासकर संगठन की नेशनल पॉलटिक्स में शुमार किए जाने वाले नेताओं से लगातार संपर्क के बाद भी अंकित कभी भी अपने गृह जनपद या कहें कि मेरठ और शिक्षा से संबंधित मेरठ की जरूरतों को कभी भी नहीं भूल पाते। उनका प्रयास है कि मेरठ के हिस्से में केंद्र व राज्य सरकार से कुछ बड़ा व चौंकाने वाला आना चाहिए। इसी के चलते वह लगातार मेरठ की शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को तमाम मंचों पर उठाते हैं। केवल उठाते ही नहीं है, भाजपा के सरकार में होने के चलते प्रयासों को कुछ और गति देते हुए उन्होंने अब मेरठ के लिए कुछ और सेंट्रल स्कूलों की मांग की है। यदि अंकित के प्रयास रंग लाए तो और मेरठ के हिस्से में कुछ और सेंट्रल स्कूलों की सौगात आती है तो यह किसी गिरफ्ट से कम नहीं होगा और इसका पूरा श्रेय भी अंकित चौधरी को ही जाएगा।