लिटिल एपेक्स में राखी प्रतियोगिता, शिक्षा के क्षेत्र में मेरठ का ब्रांड बन चुके विख्यात लिटिल एपेक्स स्कूल में शनिवार को बच्चों की राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपनी क्रियेटिविटी का परिचय दिया। इसके अलावा इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर का क्रियेशन सामने लाना भी रहा। लिटिल एपेक्स की प्रधानाचार्य व इस प्रतियोगिता से जुड़े अन्य स्टाफ के इस प्रयास से अभिभावक भी खासे खुश नजर आए। दरअसल अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे केवल किताबी न रहें, उनकी क्रियेटिविटि भी बाहर आनी चाहिए और मेरठ में शिक्षा के क्षेत्र का ब्रांड बन चुका लिटिल एपेक्स इस मामले में बाकि स्कूलों पर भारी ही पड़ रहा है। शायद यही कारण है जो लिटिल एपेक्स उन अभिभावकों की पहली पसंद बन चुका है, जो पहली बार अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं। अब बात की जाए लिटिल एपेक्स की ओर से शनिवार को आयोजित राखी मेकिंग प्रतियोगिता की तो प्रिसिपल अनीता नोटानी ने सभी बच्चों को रखी का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि ये धागे भाई-बहन के अमर प्रेम के धागे होते हैं, जो दुनिया के सभी रिश्तों व बंधनों में सबसे ज्यादा मजबूत होते हैं। अपनी बात को समझाने के लिए प्रिंसिपल नोटानी ने छोटे बच्चों को कुछ कहानी भी सुनाई। साथ ही उन्हें अच्छी से अच्छी राखी बनाने के लिए भी प्रेरित किया। प्रिंसिपल नोटानी के अलावा टीचर ऑचल, रिचा, पारूल, मुस्कान, प्राची, करिश्मा आदि जो इस आयोजन से सीधे जुड़ी थी और सहयोग कर रही थीं, उन सभी ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता को बहुत ही शानदार स्वरूप दे दिया। तमाम क्लास के छोटे-छोटे बच्चों को प्रेरित किया। सभी को यह समझाने का बताने का प्रयास किया कि वह जो राखी बना रहे हैं, वह शानदार है। सबसे अच्छी उनकी ही रखी है। इस प्रकार की प्रेरणा अपनी टीचरों से पाकर बच्चों ने बेहद लगन और मेहनत से नन्हें-नन्हें हाथों से सुंदर सजीली राखियां बनायीं। इन राखियों को बनकर बच्चे बहुत खुश लग रहे थे।