LLRM में तिरंगा यात्रा निकाली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में कर्मचारियों व नर्सिंग स्टाफ ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान कर्मचारी नेता कपिल राणा ने अपनी ओर से तिरंगा ध्वज भी बांटे। तिरंगा यात्रा को लेकर स्टाफ में जबरदस्त उत्साह नजर आया। राजकीय मेडिकल कॉलेज मेरठ मैं आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर मेडिकल कॉलेज मेरठ मैं तिरंगा यात्रा निकली गई जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी साथियो व नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया तिरंगा यात्रा मैं कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल राणा रामनिवास सजय प्रसाद देवेन्द्र सिह हरभजन सुदामा सिह अखिलेश मनोज यद्ववीर राकेश पवार सोरभ विनय अगद व नर्सिंग महासंघ कि प्रदेश अध्यक्ष शरली भंडारी मंजू सिंह कविता परवलिया शिवानी चौधरी माधवी गुप्ता सभी साथियो ने भाग लिया। कपिल राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है। एलएलआरएम के कर्मचारी भी इस काम में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा देश तिरंगा अभियान में लगा है। इसी के चलते रविवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज अस्पताल मेरठ में घर-घर तिरंगा वितरण किया गया। सभी को निशुल्क तिरंगा दिए गए। इस अभियान में कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल राणा रामनिवास सजय प्रसाद देवेन्द्र सिह हरभजन सुदामा सिह अखिलेश मनोज यद्ववीर राकेश पवार सोरभ विनय अगद व नर्सिंग महासंघ कि प्रदेश अध्यक्ष शरली भंडारी मंजू सिंह कविता परवलिया शिवानी चौधरी माधवी गुप्ता सभी साथियो ने भाग लिया। कैंपस में रहने वाले परिवारों ने भी तिरंगा अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया। सभी आवास पर तिरंगा ध्वज लगाया गया। इस दौरान देश भक्ति से पूर्ण नारे भी लगाए गए।