कर्मचारी संयुक्त परिषद का अधिवेशन

Share

कर्मचारी संयुक्त परिषद का अधिवेशन, एलएलआरएम मेडिकल में सोमवार को संपन्न हुउ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन पब्लिक सर्विस एसोसीयशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी पी मिश्र उपस्थित हुए व विशिष्ठ अतिथि के रूप में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा आर सी गुप्ता , इप्सेफ के राष्ट्रीय सचिव प्रेम चन्द्र , परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश व महामंत्री अतुल मिश्रा , धर्मेन्द्र भारद्वाज व चौधरी यशपाल सिंह आदि लोग उपस्थित हुए । मेडिकल के  नवीन सभागार में आयोजित सम्मेलन का श्रेय संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन त्यागी को दिया गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि श्री वी पी मिश्र ने कहा कि प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले कर्मचारियों की जायज़ माँगो पर सरकार को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना चाहिए जिससे विकास को गति प्रदान होगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकांश विभागों में कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े है जिसके कारण एक एक कर्मचारी को दस दस कर्मचारियों के बराबर काम करना पड़ रहा व जनता को भी कठिनाई हो रही है । उन्होंने  मुख्यमंत्री  से माँग की है कि कर्मचारियों की माँगे जिनमे वित्तीय भार नही है तथा मुख्यसचिव के साथ हुई बैठकों में सहमति भी व्याप्त है उनका क्रियान्वयन शीघ्र करने हेतु निर्देशित करें । कर्मचारियों से जातिवाद ,क्षेत्रवाद आदि से ऊपर उठकर आपसी भाईचारा स्थापित करे व एकता का परिचय देते हुए मिसाल क़ायम करें । अधिवेशन में चुनाव भी सम्पन्न हुआ जिसमें सर्व विपिन त्यागी अध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष चौधरी ,मंत्री संजय राणा तथा संप्रेक्षक अंकिता पीटर निर्वाचित घोषित हुए ।आज की सभा में मेडिकल कालेज के अध्यक्ष राजीव शर्मा,  रोडवेज़ के लाखन सिंह व प्रमोद शर्मा ,व्यापार कर से राहुल भारद्वाज व बृजेंद्र, वन से रविकान्त ,सिंचाई से आदेश व विकास त्यागी, स्वास्थ विभाग विजेंदर सिंह , गन्ना विभाग से अमरीश ,लोक निर्माण से नरेश शर्मा ,, आइ टी आइ से संजीव कौशिक ,नगर निगम से कैलाश पशुपालन से विपुल कुमार,स्टाफ़ नर्सेज़ संघ से माधवी ,सुनीता व बबीता गोस्वामी , आदि विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *