वर्धमान में पौष्टिक आहार सप्ताह, मेरठ के रेलवे रोड स्थित वर्धमान एकाडेमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में राष्ट्रीय पाैष्टिक व संतुलित आहार सप्ताह मनाया गया। वर्धमान एकाडेमी के मीडिया प्रभारी सचिन जैन ने बताया कि वर्धमान एकाडेमी के प्रांगण में कक्षा 6-7-8 के छात्र-छात्राओं ने इसमे हर्षोलास से भाग लिया। कक्षा छह के छात्र-छात्राओं ने बेहद शानदार व सुंदर तरीके से सलाद पेश किया। इसमें उन्होंने अनेक प्रकार के सलाद रखे। साथ ही यह भी कि देश के अलग अलग राज्यों में किस प्रकार के सलाद का चयन है, उन्होंने बताया। कक्षा सात के बच्चों की प्रस्तुति शानदार रही। उन्होंने बताया कि पौष्टिक सेंडविच कैसे बनाया जाता है। इसके लिए उन्होंने मौके पर ही प्रैक्टिकल शानदार सैडविंच का स्वाद चखाया। यह वाकई बहुत स्वादिष्ट था। इसकी जितनी भी तारीख की जाए कम है। सबसे अच्छी बात यह कि काफी पौष्टिक था। कक्षा आठ के बच्चों ने बगैर आग्नि का प्रयाेग किए किस प्रकार से पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन अंकुरित तत्वों का प्रयाेग कर बनाया जा सकता है इसका डेमो दिया। कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं की यह प्रस्तुति वाकई अद्भुत तथा सेहत व स्वास्थ्य के मददे नजर शानदार थी। इसका फायदा भी उठाया जाना चाहिए। यह सेहत के साथ स्वास्थ्य व स्वाद का शानदार संगम रहा। इन बच्चों के इस कार्य को सफलता पूर्वक कराने का पूरा श्रेय इनकी टीचरों काे जाता है। सभी टीचरों ने बच्चों के साथ जमकर परिश्रम किया ताकि उनकी प्रस्तुति की सराहना हो। अंत में बतौर जज या कहें मुख्य अतिथि वर्धमान की प्रधानाचार्या रूपाली चौधरी ने सभी बच्चों की प्रस्तुति को देखा और मुक्त कंठ से सराहना की। प्रधानाचार्या से मिली शाबासी से बच्चे बेहद खुश नजर आए।