भव्य होगी सदर की राम बरात, कोरोना काल के बाद आयोजित की जा रही राम लीला मंचन के तहत निकाली जाने वाली राम बरात इस बार बेहद भव्य होगी। यह जानकारी सोमवार को पदाधिकािरयों ने श्री राम लीला भवन भैंसाली सदर मेरठ पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी। इस मौके पर भव्य श्री राम बारात 2022 की निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया मुख्य संयोजक धवल मल्होत्रा जी ने बताया की राम बारात का आयोजन बहुत ही भव्य होगा आयोजन की विशेषता यह है कि दो वर्ष के कोरोना काल के बाद धार्मिक आयोजन से समाज को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य संयोजक नवीन जैन ने बताया कि सभी बाजारों में जय श्री राम के भगवा झण्डे लगाए जायेंगे और पुष्प वर्षा से भगवान का स्वागत किया जाएगा। राम बारात संयोजक भरत कंसल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बाजारों के मुख्य मार्ग में लाईट व मुख्य चौराहों पर रंगीन गुब्बारों से सजावट की जाएगी साथ ही विभिन्न शहरों से आये हुए बैण्ड अपनी प्रस्तुति देंगे। संयोजक आकांश गुप्ता ने बताया कि राम बारात में विश्व प्रसिद्ध जिया बैण्ड और 9 फिट के महाबली हनुमान जी होंगे व मुख्य डोला विदेशी सुगंधित फूलों से सजाया गया भगवान का डोला होगा जिसमें भगवान श्री रामचंद्र जी अपने तीनों भाईयों के साथ विराजमान होंगे जो कि मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा। श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री गणेश अग्रवाल, लेखापरीक्षक राजेश खन्ना सी ए का साधिध्य प्राप्त हुआ । प्रेस वार्ता में मुख संयोजक धवल मल्होत्रा, नवीन जैन, संयोजक भरत कंसल, विशाल कंसल, अनुभव गुप्ता, आकांश गुप्ता, हर्षित सिंघल, आशुतोष शर्मा, अंकुर गुप्ता, सुनील वर्मा, आदि सहयोगी उपस्थित रहे।