रामलीला मंचन: इंतजाम करे निगम, शहर रामलीला कमेटी मेरठ ने नगरायुक्त से मंचन व दशहरा पर्व के मददे नजर तमाम इंतजाम किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि 23 सितंबर 2022 से 9 अक्टूबर 2022 तक जिमखाना मैदान में दशहरे के उत्सव पर मंचन किया जाएगा। रामलीला मंचन को व्यवस्थित करने हेतु रामलीला के दौरान जीमखाना मैदान व रामलीला मैदान में प्रतिदिन मोबाइल शौचालय खड़े करने की व्यवस्था की जाए ताकि रामलीला मंचन देखने आए भक्त जनों को शौच के लिए किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। जीमखाना मैदान में 24 से रामलीला का मंचन होगा व 5 अक्टूबर को रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर मंचन होगा। दोनों मैदानों में घास काफी बड़ी हो गई है जिस को कटाये जाने की आवश्यकता है। जीमखाना मैदान व रामलीला मैदान दिल्ली रोड में कुछ जगह गड्ढे भी हैं और कुछ जगह रोड़े पत्थर इत्यादि पढ़े हुए हैं जिनकी वजह से भूमि समतल नहीं है, इन दोनों मैदानों में भूमि को समतल कराए जाने की आवश्यकता है। दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के बाहर मुख्य सड़क पर अस्थाई लाइट की व्यवस्था पूर्व की भांति की जाए। साफ सफाई के लिए कर्मचारी नियुक्त किए जाए। इन दोनों मैदान में हरियाली होने के कारण मच्छरों की संख्या अत्यधिक है, इन दोनों ही मैदान में कंसंट्रेटेड फागिंग की व्यवस्था करा कर मच्छरों व कीड़ो से मुक्त कराए जाने की आवश्यकता है, जिससे आने वाले हैं भक्तों को किसी प्रकार की बीमारी ना हो। विभिन्न शोभायात्रा के मार्ग पर चुना पानी छिड़कना व सफाई व्यवस्था व मार्गो पर जहां-जहां भी सड़कें खराब है उन मार्गों पर पैच व्यवस्था कराएं। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल प्लास्टिक वाले, विपुल सिंघल, पंकज गोयल पार्षद, संदीप गोयल रेवड़ी पार्षद, विशाल बिंदल, मानव मोहन, शिवनीत वर्मा, पवन शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।