सेंट मेरी में पुरातन का स्वागत, मेरठ कैंट स्थित सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल में 1967 वर्ष के पास किए पुरातन छात्रों का स्वागत सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल की पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा किया गया। सर्वप्रथम 55 वर्ष पूर्व पढ़कर गए छात्रों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह द्वारा किया गया। स्कूल के ऑडिटोरियम में छात्रों के बीच रेव० ब्रदर एडिशन उप प्रधानाचार्य सेंट मेरीज एकेडमी स्कूल ने 55 वर्ष पश्चात आए सभी छात्रों का मेडल ऑफ ऑनर व मोमेंटो देकर इस पल को यादगार बनाया। 1967 बैच के संजय दत्त इंजिनीरिंग कर लार्सन एंड टूब्रो व शापूरजी पालोनजी में कार्य किया, नरेंद्र सिंह विदेश मंत्रालय में विधिक विभाग के प्रमुख रहे, चांद कपूर व्यापारी, अशोक सज्जनहर राजनयिक राजदूत रहे, प्रोफेसर डॉ प्रदीप खन्ना ब्रिटेन की सरकार के प्रमुख व्यक्तियों में से एक रहे इनको स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वारा सम्मानित किया गया था, मेजर जनरल सुरेंद्र प्रताप राय जी ओ सी स्ट्राइक डिवीज़न, फ्लाइट लेफ्टिनेंट संजीव दीवान प्रबंध निदेशक एस डी अपेरल्स, डॉ एस के एस पुरी मेडिकल डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज, लेफ्टिनेंट जनरल अरविंदर एस लाम्बा सेवानिवृत वाईस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हैडिंग, सर्जन कमांडर के सी चंद्रशेखर प्रोफेसर अनेस्थेसिया, डॉ अरविंद वाधवा प्रैक्टिसिंग फिजिशियन अमेरिका, पंकज गर्गा व्यापारी ने स्कूल में 11वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों से बातचीत की तथा भविष्य में वह किस प्रकार तरक्की कर सके देश की सेवा कर सके विषयों पर विस्तार से ज्ञान वर्धन किया। सभी पुरातन छात्रों ने स्कूल का हर वह कोना देखा जहां पर वह पढ़ कर गए थे। यह पल एक यादगार पल उनके तथा उनके साथ आए उनके परिवार वालों के लिए रहा। इस मौके पर पुरातन छात्रों की संस्थाएं एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, सचिव अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा, अभिषेक जैन, अजय एंथनी, ललित नौटियाल आदि उपस्थित रहे।