ऋषभ प्रकरण में थाने पर हंगामा, ऋषभ एकाडेमी मेरठ से जुड़े एक प्रकरण को लेकर बुधवारको थाना लालकुर्ती में जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि इस प्रकरण में मामले की जांच कर रही महिला दरोगा ने बयान दर्ज कराने के नाम पर पीडिता को थाने में बुलाकर अभियुक्त अजय जैन से समझौता करने का प्रेशर डाला। जिसको लेकर तोपखाना निवासी शैली शर्मा ने थाने में हंगामा कर दिया। बाद में पीडिता अदालत में पेश हो गयी, जिसके चलते अदालत ने महिला दरोगा को 19 नवंबर को तलब कर लिया है। शैली ने बताया कि मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान हो चुके हैं। बुधवार को उसको मामले की जांच कर रही महिला दरोगा ने बयान के लिए बुलवाया। जिस वक्त वह थाने में पहुंची तो परिसर में बने स्टाफ के एक मकान से अभियुक्त अजय जैन व महिला दरोगा निकले। यह देखकर शैली ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। उसका कहना था कि जो शख्स हिरासत में होना चाहिए उसके साथ महिला दरोगा कमरे में बैठकर क्या कर रही हैं। उन्होंने महिला दरोगा पर समझौता करने का प्रेशर बनाने का आरोप लगाया। जब थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो शैली शर्मा कुछ अधिवक्ताओं को लेकर अदालत में पेश हो गयी। पूरे मामले की जानकारी वहां दी गयी। शैली ने बताया कि अब महिला दरोगा को 19 को तलब कर लिया गया है।