LLRM में पीड़ा रहित प्रसव, एनाल्जेसिया विधि द्वारा पीड़ा रहित प्रसव कराया गया मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की आचार्य डॉक्टर रचना चौधरी एवं उनकी टीम के डॉक्टर मोनिका, डॉ नेहा, डॉक्टर हेमा, डॉक्टर राजेश, डॉक्टर नैंसी द्वारा मरीज सोनिया उम्र 23 वर्ष निवासिनी सेक्टर 8 जागृति विहार मेरठ का प्रथम प्रसव एनेस्थीसिया विभाग के आचार्य डॉक्टर सुभाष दहिया , डॉक्टर सुधीर धामा, डॉक्टर झीलम, डॉक्टर निशांस, डॉ चारू आदि के मार्गदर्शन में लेबर एनाल्जेसिया विधि से एपीड्यूरल एनेस्थीसिया देकर पीड़ा रहित प्रसव कराया गया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पाण्डेय ने बताया कि सोनिया को बिना प्रसव पीड़ा के नॉर्मल प्रसव (डिलीवरी) कराई गई। मरीज की यह प्रथम प्रेगनेंसी थी और प्रसव पीड़ा के कारण वह बहुत परेशान हो रही थी उसे एपीड्यूरल एनएसथीसिय के लिए डॉक्टरों द्वारा समझाया गया जिसके लिए उसने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।लेबर एनाल्जेसिया मरीज को कई विधियों द्वारा दिया जा सकता है मगर एपीड्यूरल एनेस्थीसिया एक सबसे नवीनतम तकनीक में से एक है। इसमें मरीज की कमर में सुई लगाकर एपिड्यूरल कैथेटर के द्वारा एनेस्थीसिया दिया जाता है जिसमें मरीज को प्रसव के दौरान व बाद में कोई पीड़ा नहीं होती मरीज की नार्मल डिलीवरी में कोई पीड़ा नहीं होती एवं प्रसव आसानी से हो जाता है अगर मरीज को इसके बाद भी सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराना पड़ता है तो भी इसी एनेस्थीसिया के द्वारा सिजेरियन प्रसव भी कराया जा सकता है अलग से मरीज को कोई बेहोशी नहीं दी जाती है। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ रचना चौधरी एवम डॉ सुभाष दहिया की पूरी टीम को दर्द रहित सफल प्रसव कराने के लिये बधाई एवम शुभकामनाएं दीं तथा यह भी कहा की लेबर एनाल्जेसिया विधि द्वारा दर्द रहित प्रसव का प्रचार एवम प्रसार होना चाहिए जिससे बहुतायत में नव प्रसूताएं लाभान्वित होती रहें।