एसआईसी डा. वालियान को बधाई, मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के तत्कालीन एसआईसी डॉ केएन तिवारी के ट्रांसफर के बाद मेडिकल अस्पताल के एसआईसी का कार्यभार एक बार फिर वरिष्ठ सर्जन डॉ धीरज राज बालियान को सौंपा गया है। डॉ धीरज बालियान ने एसआईसी पद का कार्यभार ग्रहण किया। डॉ धीरज पूर्व में भी एस आई सी रह चुके हैं तथा एस आई सी कोविड के पद रहते हुए वैश्विक महामारी कोविड19 की द्वितीय लहर एवम तृतीय लहर में उत्कृष्ट कार्य करते हुए चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा कर आम जनमानस को लाभान्वित किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उनका फुल माला पहनाकर और बुके देकर सम्मान किया और उनको मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। वहीं अस्पताल के स्टाफ ने भी मिठाई खिलाकर नए एसआईसी डॉ धीरज बालियान को शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ कृष्ण गोपाल सिंह परिहार, संघ के उपाध्यक्ष एवम महासचिव एवम मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय, चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप मालियान, चिकित्सा अधीक्षक कोविड डॉ तरुण पाल, डॉ वी के त्यागी, डॉ एस के के मालिक, डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ विजय कुमार, डॉ विदित दीक्षित, डॉ अरुण नागतिलक, डॉ निशांत तायल, डॉ दिनेश कुमार, डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ विक्रांत गोस्वामी, समेत मेडिकल फैकल्टी मौजूद रही तथा वरिष्ठ एवम कनिष्ठ मातृकाऐं, नर्सिंग स्टाफ, लिपिक, फार्मासिस्ट बंधु, कर्मचारियों बंधुओं ने नवनियुक्त प्रमुख अधीक्षक का स्वागत किया तथा उनको शुभकामनाएं दीं। बता दें की तत्कालीन एसआईसी डॉ केएन तिवारी को चिकित्सा स्वस्थ्य महानिदेशालय लखनऊ में एडिशनल डीजी का पद सौंपा गया है। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ धीरज राज को शुभकामनाएं दीं।