किसानाें के मसीहा को किया याद, मेरठ: अपना दल (एस) जिला मेरठ के तत्वाधान में कमिश्नरी चौराहा स्थित चौधरी चरणसिंह पार्क में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 120 वीं जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म एक किसान परिवार में 23 दिसंबर 1902 को हुआ था चौधरी साहब ने पूरे जीवन किसानों, गरीबों व कमेरों की आवाज को बुलंद किया उनका नारा था कि देश की खुशहाली का रास्ता खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है। कार्यक्रम में सुधीर पंवार, अलका पटेल, कृपाल सिंह, मुनीश पटेल, वीरेंद्र चौधरी, दीपा लोधी,नीरज भारद्वाज, मुरारीलाल पटेल,बलीचंद पाल, रविंद्र कुमार, चिरंजीव सैनी,बलराम चौधरी, पवन वर्मा, पंकज वर्मा, मनोज सिंह, अमित सैनी, फौलाद कुरेशी, सम्मी फौजी,अंकित भटनागर, मेराजुद्दीन, सरफराज, मुन्ना, हसीन, साबिर, निजाम, रहीस अहमद, भंवर सिंह, सोमपाल, प्रताप सिंह नागर, शालिनी सिंह,सनोज सैनी आदि उपस्थित रहे।