IIMT रेडियो ने किया जागरूक, मेरठ। रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम पर स्मार्ट संस्था के सहयोग से चल रहे अभियान ‘टीबी चैलेंज’ से जनता को जोड़ने के लिए और समुदाय में टीबी संक्रमण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए रेडियो आईआईएमटी की टीम ने रोहटा रोड स्थित झिंझोकर गांव का दौरा किया। ग्राम में प्रदीप जाट जी के घेर में आयोजित कार्यक्रम मे ग्रामीण वासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान रेडियो से हुसैन और टीबी विभाग से नरेंद्र भारतीय ने ग्रामीणों को विस्तार से टीबी के बारे मे बताया और मरीजों को दी जा रही निःशुल्क सुविधाओं से अवगत कराया। रेडियो डायरेक्टर डॉक्टर सुगंघा श्रोतिय ने बताया की ‘टीबी चैलेंज’ अभियान मार्च तक चलेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए रेडियो टीम से कपिल, प्रयास, साहिबा, आशीष का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर ग्रामीणों में रमन सांगवान, प्रदीप, रिसपाल, नीटू, राजू, विवेक, पुष्पेंद्र, सीता, गुलशन, सलाऊदीन, रहीसा, मोहित आदि ने अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।