सदर जैन मंदिर से रथयात्रा 3 को, दुर्गाबाड़ी स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर के भूतल पर निर्मित भगवान महावीर जिनालय के स्वर्णिम 50 वर्ष संपूर्ण होने के पावन अवसर पर सकल जैन समाज सदर मेरठ के तत्वावधान में पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 31 मार्च से 4 अप्रैल तक होने वाले कार्यक्रमों में जहाँ एक ओर त्रिदिवसीय अति मंगलकारी श्री नंदीश्वर महामंडल विधान का आयोजन होगा वहीं भगवान महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर मुक्ताकाश नाट्य संस्थान के कलाकारों द्वारा महासती चंदनबाला नाटिका का मंचन वेस्ट एंड रोड स्थित जैन विवाह मंडप मेरठ मे होगा। 3 अप्रैल को बडे धूमधाम से भगवान महावीर को रथ में विराजमान कर सदर के मुख्य बाजारों में बैंड बाजे के साथ रथयात्रा निकाली जाएगी। 4 अप्रैल को जैन महिला गोष्ठी द्वारा भगवान महावीर स्वामी पर एक विशेष प्रस्तुति होगी। समस्त धार्मिक अनुष्ठान विधानाचार्य श्री पवन कुमार जैन व बाल ब्रह्मचारी पंडित नमन जैन विनिश्चयांस के सानिध्य में संपन्न होंगे। आयोजन समिति के राजीव जैन, अक्षत जैन, संजय जैन, सचिन जैन व निकुंज जैन आदि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में भरपूर प्रयास कर रहे हैं। यह जानकारी विनेश जैन ने दी।