आबकारी मंत्री से मिले वरूण अग्रवाल, योगी सरकार में आबकारी मंत्री सोमवार को मेरठ में पूर्वी कचहरी मार्ग स्थित कैंट विधायक अमित अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। जहां भाजपा नेता सुरेन्द्र जैन ने बुके देकर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का स्वागत किया। साथ ही संगठन के लिए समर्पण भाव से काम करने का भी वादा किया। सुरेन्द्र जैन ने आबकारी मंत्री को अपने द्वारा पार्टी के लिए किए गए कामों की भी जानकारी दी। यहां पर विधायक पुत्र व भाजपा नेता वरूण अग्रवाल ने भी आबकारी मंत्री से मुलाकात की और राजनीतिक चर्चा की।
इस मौके पर अरविंद मारवाडी सरीखे दूसरे भाजपाई भी प्रदेश के आबकारी मंत्री से मिलने को सर्किट हाउस पहुंचे थे। भाजपा नेताओं से मिलने के बाद नितिन अग्रवाल ने मीडिया से भी अनौपचारिक बात की। उन्होंने योगी सरकार की आबकारी नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आबकारी मंत्री ने कहाकि सीएम योगी आदित्यनाथ अवैध शराब कारोबार के सख्त खिलाफ है। आबकारी मंत्री ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को सरकार की मंशा से अवगत करा दिया गया है। अवैध शराब का धंधा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शाा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल अवैध शराब के अपराधियों को ही नहीं बल्कि उनको संरक्षण देने वालों के साथ ही सख्ती से पेश आएंगे। उन्होंने बताया कि वह अभी मेरठ के आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीहय कार्य की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा योगी सरकार की मंशा के अनुरूप ही सभी अधिकारियों को काम करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि शराब की तस्करी पर उनकी सरकार बेहद सख्त है। किसी भी स्थिति में दूसरे राज्यों से यहां लाकर शराब नहीं बेचने दी जाएगी। शराब तस्करी रोकने में पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में वह विभाग के अधिकािरयों के साथ मंत्रणा करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों विशेश रूप से प्रर्वतन दल को शराब माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्वाइ की पूरी छूट दी गयी है। उनकी सरकार की नीति भ्रष्टचार, माफियाओं व अपराधियो से सख्ती से पेश आने की है। उन्होंने जानकारी दी कि योगी सरकार में प्रदेश में कहीं भी शराब की तस्करी नहीं की जा रही है। जहां से भी इस प्रकार की कोई सूचना आती है, वहां सख्ती से कार्रवाई करायी जाती है। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं की यूपी में कोई जगह नहीं।