अंबेडकर कालेज मे मोबाइल बांटे

अंबेडकर कालेज मे मोबाइल बांटे
Share

अंबेडकर कालेज मे मोबाइल बांटे,  मेरठ के गढ रोड स्थित डा. अंबेडकर डिग्री कालेज में शुक्रवार को एमए के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे गए। यह आयोजन पीएम मोदी व सीएम योगी की छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम योजना के तहत किया गया। भाजपा नेता व नगर निगम मेरठ के पार्षद नरेन्द्र राष्ट्रवादी ने बताया कि डा. अंबेडकर डिग्री कालेज में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भ्रारतीय जनता पार्टी के शास्त्रीनगर मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कपूर रहे। उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश के शासन की इस बेहद महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को दी। जिनको इस योजना के तहत चयनित किया गया था उनके अलावा कालेज के अन्य सभी छात्र-छात्राएं व स्टाफ के सदस्य भी आयोजन में माैजूद रहे। कार्यक्रम में डिग्री कालेज के सचिव धमदीप सिंह एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट, प्राचार्य डा. सीडी सिंह, पूर्व पार्षद जगतपाल बौद्ध, नगर निगम मेरठ के पार्षद नरेन्द्र राष्ट्रवादी, भाजपा के शास्त्री मंडल उपाध्यक्ष लोकेश ठाकुर, भाजपा के वार्ड अध्यक्ष निर्वाचन रस्तौगी, कालेज के वरिष्ठ लिपिक राजकुमार, ब्रजेश कुमार, विनोद कुमार, डा. राजेश कुमार,  संजय कुमार नेता जी, संजय कुमार मेडिकल, मुक्ति दूबे आदि भी मौजूद रहे। इस आयोजन में प्राचार्य डा. सीडी सिंह व कालेज के सचिव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि शासन की योजना के तहत स्मार्ट फोन देने का मुख्य मकसद सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को तकनीक से जोड़ना है। प्राचार्य ने कहा कि आज का युग डिजिटल युग है।पूरी दुनिया में डिजिटल क्रांति हुई है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। नयी नयी तकनीकों व जानकारियों से परिचित होने के लिए सबसे अच्छा माध्यम मोबाइल फोन हैं। इसके माध्यम से कहीं भी कभी भी दुनिया की कोई भी जानकारी एक पल में अपलोड की जा सकती है। उसका अध्ययन कर अपना ज्ञान वर्धन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तकनीक के दो पहलू होते हैं अच्छे और बुरे। लेकिन यह हमें तय करना है कि हम क्या चाहते हैं। मोबाइल से अच्छे पहलू को आत्मसात कर अपनी जानकारी बढ़ाएं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *