अमनो अमान की मांगी दुआ, शामली। माहे रमजान के पहले जुमे की नमाज जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से अदा कराई गई। शोभित वालिया की रिपोट: इस दौरान मुस्लिमों ने मस्जिदों में पहुंचकर जुमे की नमाज अदा की और खुदा से देश में अमन चैन कायम रखने की दुआ मांगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मस्जिदों के बाहर नमाज अदा नही कराई गई। जुमे की नमाज शहर के जामा मस्जिद में शाही ईमाम मौलाना शौकीन ने अदा कराई। मुस्लिमों को ब्यान करते हुए उन्होने माहे रमजान में रोजे की फलीअत ब्यान की। कहा कि कुरआन में आल्लाह फरमाते है कि ईमान वालों तुम पर रोजों को फर्ज किया गया, जैसा कि तुमसे पहली उम्ममों पर रोजो को फर्ज किया गया था। ताकि तुम मुस्तकी और परहेजगार बन जाओं। मुस्लिमों ने नमाज अदा कर खुदा से देश में भाईचारा कायम करने और अमन चैन कायम करने की दुआ मांगी। इसके अलावा शहर के फव्वारा चैक स्थित गढीवाली मस्जिद, दिल्ली रोड स्थित मदरसा इमदादिया रशीदिया, मौहल्ला पंसारियान स्थित नूरानी मस्जिद, चांद मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद, कलंदरशाह स्थित कलंदरशाह वाली मस्जिद आदि में भी जुमे की नमाज अदा कराई गई।
भट्टा समिति का डीएम को ज्ञापन: शामली। ईट भटटा मजदूर विकास समिति के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर भटटा मजदूरों की समस्याओं का समाधान कराये जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि ईट भटटा उद्योग में कार्यरत सभी मजदूरों के परिचय पत्र बनवाये जाये। जिससे श्रमिक की पहचान रहे। सभी मजदूरों का भटटों पर पंजीयन कराया जाये। जिससे श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिल सके। ईट भटटा में कार्यरत सभी मजदूरों जैसे ईट पथाई, ईट निकासी, ईट भराई, बेलदार, जलाई वाला, केरी वाली, मिस्त्री, आदि सभी प्रकार के मजदूरों का किए हुए मजदूरी का वेतन भुगतान चैक द्वारा दिया जायेक। जिससे श्रमिकों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के अनुसार पैसा दिया जा सके। भटटा मजदूरों को बोनस दिया जाये। उन्होने मांग की कि सरकार द्वारा भटटा मजदूरों की निर्धारित मजदूरी के अनुसार ही 2022 में निर्धारित मजदूरी दिलाई जाये। इस अवसर पर जोगिन्द्र, रामपाल, पप्पू, शशीन्द्र आदि मौजूद रहे।