अवैध निर्माण ही नहीं दबंगई भी

अवैध निर्माण ही नहीं दबंगई भी
Share

अवैध निर्माण ही नहीं दबंगई भी,  तमाम कायदे कानून ताक पर रखकर शहर के वीआईपी इलाकों में शुमार मानसरोबर में एक शख्स ने केवल अवैध निर्माण ही नहीं किया बल्कि उसके अवैध निर्माण की वजह से आसपास केतमाम लोग हलकान व परेशान हैं। अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को पीड़ित पक्ष ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर आरोपी विक्रांत कपूर निवासी 98/1 मानसरोबर कालोनी थाना सिविल लाइन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की तथा उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने का भी आग्रह किया। कमिश्नरी पहुंचे लाला का बाजार निवासी विवेक गर्ग ने आरोप लगाया कि अवैध निर्माण करने वाले ने अनेक लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सबसे ज्यादा परेशान उनके पड़ौसी हैं। विवेक गर्ग ने यह भी जानकारी दी कि विक्रांत कपूर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी एक ज्ञापन दिया गया है। इसके अलावा नील की गली सर्राफा व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है। कमिश्नर को दिए पत्र में कहा गया है कि मानसरोबर निवासी विक्रांत कपूर ने जाे मकान बनाया है उसकी वजह से आसपास के लोगों को शुद्ध हवा मिलनी बंद हो गयी है। यह अवैध निर्माण हैं, इसलिए बगैर देरी किए इसको ध्वस्त कर आसपास रहने वालों को राहत प्रदान की जाए। केवल यह मकान ही अवैध नहीं बनाया गया है, कमिश्नर को जानकारी दी गयी है कि श्याम प्लाजा शहर घंटाघर में दुकान संख्या 12 व 12ए  भी अवैध निर्माण हैं। इन अवैध निर्माणों की वजह से आसपास के दुकानदारों की हवा व रोशनी का आना बंद हो गया है। इसकी वजह से कुछ कारोबारी पलायन को भी मजबूर हैं। पत्र में कहा गया है कि शिवानी गर्ग पुत्री प्रेम कुमार मित्तल ने 4 जून 2021 को तत्कालीन एसएसपी से शिकायत की थी कि उसने 12ए पार्ट 144 मोहल्ला कानून गोयान लाला का बाजार नील की गली के सामने विक्रांत कपूर से सात माह पूर्व किराए पर लिया था, जिसमें अन्य दुकानें भी हैं। पत्शिर में शिवानी कपूर के हवाले से कहा गया है कि वह उस दौराला लॉक डाउन लगा होने की वजह से वह अपनी दुकान पर नहीं जा सकी थीं। उसी दौरान कांप्लैक्स के दुकानदार ने सूचना दी कि विक्रांत कपूर ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर सामान खुर्दबुर्द कर दिया है। गार्ड ने यह भी बताया कि लोहे का चेनल लगाकर दुकान पर कब्जे की तैयारी कर ली गयी है। शिवानी गर्ग ने 4 जून 2021 को एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आराेपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की भी मांग की थी। सोमवार को कमिश्नर को दिए गए पत्र में विवेक कुमार गर्ग ने विक्रांत कपूर पर कई गंभीर आरोप लागते हुए पत्र में जानकारी दी कि 9 अगस्त 2021 को मेरठ के नील गली व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष को दिए पत्र में कहा गया है कि विक्रांत कपूर  मैसर्स सिद्धि विनायक ज्वैलर्स व विक्रांत कपूर एंड संस के नाम से सोने चांदी के आभूषण का काम नील की गली में करते हं। विवेक कुमार गर्ग का आरोप है कि आरोपी ने 302/860 ग्राम सोने का टुकड़ा अंकन  14,82000/- के हिसाब से विपिन वर्मा के नाम से सौदा किया था।विबेक ने यह भी जानकारी दी कि जब बेचने के लिए सोने को गलाने का काम करने वाले विपिन गर्ग के पास गए और उन्होनें विक्रांत कपूर  द्वारा दिए गए सोने के टुकडे की जांच की तो पता चला कि उसमें चांदी की पतरी निकली और जांच करायी गयी तो वह बंधेल निकला। कमिश्नर को दिए गए शिकायत पत्र में विवेक गर्ग ने विक्रांत कपूर पर धंधे में ठगी के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इन आरोपों को लेकर जब इस संवाददाता ने विक्रांत कपूर से संपर्क का प्रयास किया तो उनसे बात नहीं की जा सकी, जिसकी वजह से उनका पक्ष नहीं मिला कि वह उन पर लगाए गए तमाम गंभीर आरोपों जिनमें सबसे ज्यादा प्रमुख अवैध निर्माण का आरोप है, क्या कहना चाहते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *