बाबा साहेब की जयंती पर गोष्ठी, मेरठ 14 अप्रैल, कांग्रेस कार्यालय बुढाना गेट पर सविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित व विचार गोष्ठी कर सविधान बचाने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व संचालन शहराध्यक्ष जाहिद अन्सारी ने किया। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं न पूर्वी कचहरी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, योगी जाटव,धूम सिंह गुजर्र,महेन्द्र गुजर्र, प्रवीण कुमार,नवनीत नागर, सलीम पठान,डॉ प्रभात गौतम,राम सिंह वरुण,नईम राणा,फुरकान अंसारी, रीना शर्मा,सुनीता मंडल,के0डी0 शर्मा,अल्तमस त्यागी,राकेश शर्मा,चमन सिंह शोभापुर, यासर सेफी, हासिमुद्दीन गाजी आदि उपस्थित थे।
पीसीसी पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस चौधरी यशपाल सिंह ने भारतीय संविधान के शिल्पी एवं आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री, शोषितों-वंचितों की मुखर आवाज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब के आदर्श एवं विचार सदैव हमारा पथ प्रदर्शित करते रहेंगे।