बाला जी मंदिर में भंडारा

बाला जी मंदिर में भंडारा
Share

बाला जी मंदिर में भंडारा,  मेरठ के कंकरखेड़ा खिर्वा रोड अमाेलिक एन्कलेव में स्थित श्री मारूति बालाजी सरकार के प्रकटोत्सव के मौके पर आज शुक्रवार को सुंदर कांड का पाठ तथा हवन भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत श्री विनोद दास जी महाराज ने बताया कि सालों पहले इस मंदिर की स्थापना विधि विधान से करायी गयी थी। प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था। तब से हर साल यहां प्रकटोत्सव के मौके पर हवन व भंडारा कराया जाता है। इस आयोजन में सुरेश्वरी गौपीठ पुण्यार्थ न्यास पंजीकृत व श्री राधा माधव मंदिर मारूति धाम से जुड़े सभी साधु संत व नगर के अनेक गणमान्य नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता तथा धर्म प्रेमी भी मौजूद रहे। इनमें मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष नीरज मित्तल, विष्णु दत्त शर्मा, सूर्य ज्योति कार्यालय, मुख्य यजमान उषा शर्मा व विभोर शर्मा के अलावा पिंकी रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, पूनम सिंह व प्रमोद सिंह, इंद्रजीत पंवार, दीवाकर ध्यानी, नरेश कुमार शाक्य, अजीत सेमवाल, नीतू सिंह, बबिन कुमार, अमित पंवार, नरेश कुमार शर्मा, श्रीमती शिल्पा व कुलदीप, जितेन्द्र शर्मा आदि समिति से जुड़े लोगों का सहयोग रहा। महंत विनोद दास जी ने समाज के सभी वर्ग से गौसेवा का आह्वान किया। साथ ही गौशाला से जुड़ने का भी आग्रह किया ताकि गौशाला का संचालन सुचारू तरीके से किया जा सके।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *