बेनीवाल ने किया शिविर का उद्घाटन

मोहित बेनीवाल ने किया शिविर का उद्घाटन
Share

बेनीवाल ने किया शिविर का उद्घाटन, भाजपा नेता नीरज मित्तल की ओर से मेरठ के कंकरखेड़ा बाईपास पर लगाए गए कांवड़ शिविर का उद्घाटन भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के कैंट विधायक अमित अग्रवाल मौजूद रहे। शिविर में सर्वप्रथम पूजन एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज द्वारा किया गया। ज्योति प्रचंड मेरठ कैंट के निवर्तमान विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल द्वारा की गई। पूजन पश्चात महादेव की महा आरती भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने प्रारंभ की। सैकड़ों की संख्या में आए हुए शिव भक्त कांवड़ियों ने चाट पकोड़ी, टिक्की, कच्चा भोजन, पक्का भोजन, जूस, चाय एवं कढ़ाई का दूध का आनंद लिया। आयोजक कंकरखेड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष नीरज मित्तल ने बताया कि सभी शिव भक्त कंपनियों के लिए पक्के सोने की जगह की व्यवस्था है। शिविर में रोटी बनाने के लिए विशेष तरह की मशीन मंगाई गई है जो एक घंटे में छः सो रोटी बनाती हैं। साथ ही शिविर में नहाने की भी समुचित व्यवस्था है। इस अवसर पर प. संजय त्रिपाठी, विवेक रस्तोगी, राजेश खन्ना, गणेश अग्रवाल, हेतराम शाक्य, निशांक गर्ग, मनोज मित्तल, पंकज चौधरी, गौरव गोयल, आदेश फ़ोज़ी, जॉनी मित्तल, रक्षित जिंदल, रविंदेर मलिक, निरंकार सिंह, अमित गुप्ता, अरविंद गुप्ता, पंकज चौधरी आदि उपस्थित रहे। इससे एक दिन पूर्व वा समिति रजिस्टर्ड मेरठ सुधीर रस्तोगी एवं शिप्रा रस्तोगी के द्वारा कावड़ कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ निवर्तमान विधायक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल एवं महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने किया इस अवसर पर महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता आदि मेरठ भाजपा के तमाम नेता मौजूुद रहे। भारी संख्या में वहां कांवड़िया भी जुटे थे। विधि विधान से पूजन के बाद कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कांवड़ियों व अन्य भक्तों के लिए भोजन आदि की भी व्यवस्था आयोजकों की ओर से की गयी है। कांवड़ियाओं के लिए ठहरने व स्नान आदि की समुचित व्यवस्था यहां की गयी है।

मोहित बेनीवाल ने किया शिविर का उद्घाटन

 

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *