बेटियों से वाजपेयी बोले मैं हूं ना

बेटियों से वाजपेयी बोले मैं हूं ना
Share

 

बेटियों से वाजपेयी बोले मैं हूं ना, राखी बांधने पहुंची छात्राओं को राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भरोसा दिलाया है कि उनके रहते किसी प्रकार की चिंता की जरूरत नहीं है। दरअसल शनिवार को मेरठ के प्रतिष्ठित मेरठ पब्लिक स्कूल की छात्राएं सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को रखी बांधने पहुंची थीं। सिविल लाइन के न्यू मोहनपुरी स्थित सांसद के कैंप कार्यालय पर पहुंची इन बेटियों व उनके साथ आयी  टीचरों का स्वागत सांसद डा. वाजपेयी व उनकी पत्नी मधु वाजपेयी ने किया। बेटियों ने डा. वाजपेयी और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मधु वाजपेयी को रखी बांधी। एमपीएस की टीचर श्रीमती मीनाक्षी नागपाल व गुरमीत कौर भी इन बेटियों के साथ रखी बांधने को न्यू मोहनपुरी स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंची थीं। सड़क से लेकर संसद तक मेरठ की आवाज बन चुके डा. वाजपेयी और उनकी पत्नी मधु वाजपेयी को राखी बांधकर ये बेटियां बहुत प्रसन्न थीं। उनके पास अपनी प्रसन्नता व्यक्त करने के शब्द तक नहीं थे। इसका आभास होने पर डा. वाजपेयी ने ही स्थित संभाली और इन बेटियों की ओर से कहा कि वह रखी बांधने को आना चाहती थीं। इसके बाद बेटियां भी बोली कि उन्हें सांसद  व उनकी पत्नी को राखी बांधना और यहां आना बहुत अच्छा लगा। इस मौके पर डा. वाजपेयी ने बेटियों को भरोसा दिलाया कि उनके रहते किसी भी बात की चिंता की जरूरत नहीं है। वो हर वक्त उनके साथ हैं। बेटियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बेटियों की सुरक्षा करना सर्वप्रथम अनिवार्य कर्तव्य है। श्रीमती मधु वाजपेयी ने बेटियों का विदा किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *