बौद्धिक संपदा पर वर्कशॉप, मेरठ। विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस विभाग की ओर से राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन के तहत आरजीएनआईआईपीएम और आईआईएमटी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय पेटेंट कार्यालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार में 6 से अधिक वर्षों से कार्यरत हिमांशु चंद्राकर ने पेटेंट और डिजाइन के विषय की महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने ‘बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) और पेटेंट और डिजाइन भरने’ विषय की बारीक जानकारियों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के समन्वयक डा. बीरेंद्र कुमार चौहान, डा. दीपक धीमान और अश्वनी शर्मा के अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप, कार्यक्रम ने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ। कार्यक्रम में बेसिक साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष विकास कुमार तथा विभाग के सभी शिक्षक, छात्र उपस्थित रहे।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ आर्ट्स ह्यूमनिटीज़ की ओर से 28-29 अप्रैल को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। कला एवं मानविकी विभाग के डीन प्रो0 (डा0) सुभाष गौतम ने बताया कि ‘साहित्यिक एवं समाज’ विषय पर आयोजित सेमिनार में भारत के विभिन्न हिस्सों से आये प्रोफेसर, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं अपने शोध पत्रों का वाचन करेंगे।
छात्र-छात्राओं को वितरित किये टेबलेट वितरण
मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज माल रोड़, मेरठ कैन्ट में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत एम0एड0 अन्तिम वर्ष के छात्र छात्राओं को आई0आई0एम0टी0 ग्रुप ऑफ कॉलिजिस् के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल द्वारा टेबलेट वितरित किये गये। टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्ध निदेशक द्वारा द्वीप प्रज्जवलन से हुआ। टेबलेट प्राप्त करके महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रफुल्लित हो गये।
संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ, डॉ0 ऋतु भारद्वाज, प्राचार्या, शिक्षा विभाग एवं डॉ0 रोबिन्स रस्तोगी, विभागाध्यक्ष बीबीए एवं बीसीए ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ0 रचना त्यागी, डॉ0 अमित शर्मा, डॉ0 तबस्सुम, डॉ0 प्रतिमा, डॉ0 नीता गौड़, डॉ0 मंजू चौधरी, आशुतोष भटनागर, डॉ0 प्रदीप गुप्ता, अनुराग माथुर, डॉ0 देवेष गुप्ता, विमल प्रसाद, डॉ0 गौरव शर्मा, डॉ0 नीरू चौधरी, विनोद, अनुराधा त्यागी, आनन्द स्टीफन, शिखा मंगा, चिराग त्रेहान, चिराग जैन, प्रभात राघव, लकी, प्रशांत गुप्ता, स्वाति अग्रवाल, सृष्टि वशिष्ठ, निकिता शर्मा, अपार शर्मा, गौरव, अजय चौधरी, के0के0 कौषिक, पारामिता दास उकिल, सुमनलता, रूबी सिंह, अर्जुन सिंह राधेश्याम, राजीव पोसवाल, उत्तम सिंह नेगी, प्रवीन गौतम, आकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा, अरूण कुमार, प्रज्ञा गौड आदि उपस्थित रहे।