उठाने के बजाए जला रहे कचरा

उठाने के बजाए जला रहे कचरा
Share

उठाने के बजाए जला रहे कचरा, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब जैसी संस्थाएं भले ही लाेगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही हों, लेकिन नगर निगम के गढ रोडगढ़ रोड मेरठ स्थित नई सड़क पर नगर निगम के खसरा 6041 भूमि पर बने खत्ते में की यदि बात की जाए तो वहां बनाए गए खत्ते में पड़े कचरे का बजाए निस्तारण करने उसको समुचित स्थान पर भेजने के उसमें आग लगा कर ठिकाने लगा दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता विपुल सिंहल ने इसको लेकर जिलाधिकारी को भी अवगत करते हुए बताया कि   खसरा संख्या 6041 में बने खत्ते को विलोपित कर शीघ्र अतिशीघ्र विकसित किया जाए ताकि कूड़े से उठने वाली दुर्गंध तथा कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण से इस क्षेत्र को बचाया जा सके।

मतदाता जागरूक अभियान

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने को कहा। अपने एक वोट की कीमत को पहचान कर सोच समझकर मतदान करें।समाजसेवी विपुल सिंघल ने लोगों को मतदान की शपथ दिलाई, पहले मतदान फिर जलपान। इस मौके पर आयुष गोयल, पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, प्रमोद चंद केला, अशोक माहेश्वरी, विवेक गुप्ता, अजय त्यागी, मदन लाल, सुभाष सिंह, विकास, अंकुर , मंसूर, एज़ाज़ आदि उपस्थित रहे।

@Back Home

 

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *