BSA ऑफिस चलो चलो चलो

BSA ऑफिस चलो चलो चलो
Share

BSA ऑफिस चलो चलो चलो, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद मेरठ द्वारा प्रांतीय आवाहन पर सुरजकुंड पार्क से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक शांति मार्च निकाला गया। शांति मार्च में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक भाई-बहनों ने भाग लिया।  समापन के अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री विकेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का जो यह तीन दिवसीय कार्यक्रम हो रहा है इसका परिणाम शीघ्र आपको मिलने वाला और हमारी शत-शत मांगे महानिदेशक के द्वारा पूरी की जाएगी। इन मांगो में पुरानी पेंशन बहाली प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति जिले के अंदर स्थानांतरण प्रत्येक विद्यालय में चौकीदारों की नियुक्ति,  रसोइयों का 11 महीने का मानदेय,  शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान,  अवकाश एवं मानदेय वृद्धि,  निशुल्क चिकित्सा बीमा योजना समेत 22 सूत्री मांगों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। और सभी शिक्षक भाई-बहनों से अपील की गई। बीएसए कार्यालय परिसर में एक विशाल धरने का आयोजन किया जा रहा है। सभी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारियों तथा सभी ब्लॉक के सम्मानित शिक्षक भाई-बहनों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में पहुंचकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार पर दबाव डाला जा सकें। सभी उपस्थित होकर अपने शिक्षक एकता का परिचय दें। इसके आयोजन में मंजू दयाल ने बहत बडा प्रयास व सहयोग किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *