बताया कैसे रहोगे निरोगी, मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में कक्षा आठ से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को निरोगी तथा स्वस्थ रखना था। कार्यक्रम का आरंभ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल एवं श्रीमती पीयांशु अग्रवाल तथा एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने डॉ विकास अग्रवाल (इंटर्नल मेडिसिन फिजिशियन इन यूनाइटेड स्टेट्स) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ विकास अग्रवाल ने विद्यार्थियों को उठने-बैठने के सही और गलत तरीकों से अवगत कराया। विद्यार्थियों ने अपने स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं जैसे सिर, गर्दन, कंधे, पीठ आदि में दर्द जैसी समस्याओं को विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज के द्वारा समाप्त करना सीखा। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपनी-अपनी समस्याएं बताकर उनके निदान के लिये एक्सरसाइज सीखी। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने सभी विद्यार्थियों को व्यायाम और योगा करने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देकर, निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पीयूष भटनागर, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।