कैंट बोर्ड को सीबीआई का नोटिस, कैंट बोर्ड में एक बार फिर से केंद्रीय जांच ब्यूरो यानि सीबीआई की आहट सुनायी दी है। कुछ माह पूर्व डायरेक्टर मध्य कमान डा. डीएन यादव द्वारा मेरठ में दो दिनी प्रवास के दौरान कैंट बोर्ड के तमाम अनुभागों पर लगाए गए आरोपों की जांच के बाद तैयार की गयी रिपोर्ट को आधार बनाकर सीबीआई ने मेरठ कैंट बोर्ड प्रशासन को नाेटिस भेजा है। हालांकि सीबीआई के कैंट बोर्ड प्रशासन को नोटिस भेजे जाने की अभी तक अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी है। इस संबंध में जानकारी के लिए कैंट बोर्ड प्रशासन के प्रवक्ता के अलावा अन्य उच्च पदस्थ से भी संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन नोटिस को लेकर सही स्थिति की जानकारी नहीं मिल सकी है। यहां गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व डायरेक्ट मध्य कमान पीडी के आदेश पर रक्षा मंत्रालय की ओर से भेजी गई शिकायतों की लंबी फेरिस्त की जांच को मेरठ पहुंचे थे। दरअसल रक्षा मंत्रालय में मेरठ कैंट बोर्ड के विभिन्न अनुभाग या सेक्शन से जुड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। अपने प्रवास के दौरान डा. डीएन यादव अनेक स्थानों पर मौके पर निरीक्षण को भी पहुंचे थे। उस दौरान सबसे ज्यादा जो मामला चर्चित हुआ था उसमें बाउंड्री रोड स्थित बंगला 22 बी में होटल 22 बी का बन जाना तथा उस होटल को ट्रेड लाइसेंस का जारी कर दिया जाना था। ऐसे ही कई अन्य मामलों की शिकायत जिसे रक्षा मंत्रालय को भेजा गया था, उनकी जांच डा. डीएन यादव ने की थी। बीते दिनों कैंट बोर्ड मेरठ के सेनिटेशन सेक्शन के भर्ती घोटाले में एक सुपरवाइजर की गिरफ्तारी के बाद इस बात की आशंका व्यक्त की गयी थी कि जो जांच डा. डीएन यादव ने की है तथा जिसकी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को पीडी मध्यम मकान ने भेजी है, भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के अफसर डा. डीएन यादव की उस जांच रिपोर्ट का संज्ञान ले सकती है। वह आशंका भी न्यूज ट्रेकर 24 की एक स्टोरी में जतायी गयी थी। जैसा की सुनने में आया है कि सीबीआई ने डा. डीएन यादव की उक्त जांच रिपोर्ट का संज्ञान ले लिया है तो उक्त मामले से जुड़े कैंट बोर्ड प्रशासन कुछ अफसरों के लिए मुश्किलों से इंकार नहीं किया जा सकता है।