कैंट विधायक से मिले मौर्या

कैंट विधायक से मिले मौर्या
Share

कैंट विधायक से मिले मौर्या, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या मेरठ के परतापुर हवाई पट्टी पर उतरने के बाद तमाम भाजपाइयों से मिले, लेकिन उन्होंने यहां मौजूद कैंट विधायक अमित अग्रवाल से काफी देर तक मुलाकात व चर्चा की। इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल भी मौजूद थे। कैशव प्रसाद मौर्या ने कैँट विधायक की कुशल क्षेम पूछी। यहां उनसे मुलाकात के बाद वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। उनके पीछे-पीछे भाजपा नेताओं का काफिला भी सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया। सर्किट हाउस में भी भारी संख्या में भाजपाई मौजूद थे। महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल के अलावा संगठन के दूसरे लोग भी मौजूद थे। कैशव प्रसाद मौर्य जैसे ही सर्किट हाउस पहुंचे वहां पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। यहां मौजूद अन्य भाजपा नेताओं ने भी यूपी के डिप्टी सीएम का स्वागत किया। कुछ देर के लिए कैशव प्रसाद मौर्या मीडिया कर्मियों से भी मुखातिब हुए। उनके तमाम सवालों के उत्तर दिए। उन्होंने नेता विपक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और सपा नेता को उपद्रवियों को हमदर्द बताया। उन्होंने दो टूक कहा कि योगी सरकार केवल उपद्रवियों के खिलाफ है। जो लोग शांति व अमन चाहते हैं उनको किसी प्रकार के बहकाबे में आने की जरूरत नहीं है। यूपी सरकार सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर आगे बढ़ रही है। यहां कुछ देर रूकने के बाद कैशव प्रसाद मौर्य पहले मवाना के राफन पहुंचे। उसके बाद करीब साढे छह बजे वह एसजीएम गार्डन में हिन्दू साम्राज्य दिवस के समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे । इस मौके पर विधायक अमित अग्रवाल, बलराज गुप्ता, संजीव रस्तौगी, रविन्द्र तेवतिया, शहर भाजपाध्यक्ष मुकेश सिंहल, कैंट मंडल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया, भाजपा नेत्री बीना वाधवा, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, छावनी मंडल महामंत्री नितिन बालाजी, सदर व्यापार मंडल के महामंत्री अमित बंसल आदि भी मौजूद रहे। भाजपाइयों के आने का क्रम जारी था। मुख्य अतिथि का स्वागत शिप्रा रस्तौगी ने किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *