एमडी पावर ने की समीक्षा

एमडी पावर ने की समीक्षा
Share

एमडी पावर ने की समीक्षा,

-बिजली घर यार्ड में गंदगी देखकर लगायी फटकार, मेनटेन रखने पर दिया जोर
-आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के तत्काल निस्तारण व स्टाफ के प्रशिक्षण के निर्देश
-मंडल कार्यालय प्रथम पर अफसरों की समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली, फोन घुमाओ अभियान व लाइन लॉस की समीक्षा
मेरठ स्थित  पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक श्रीमती चैत्रा वी ने विगत गुरूवार को बिजली घरों व मंडलीय कार्यालय का औचक्क निरीक्षण किया। इससे स्टाफ में हड़कंप मचा रहा। उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए डिस्कॉम के सभी जनपदों में बिजलीघरों के अनुरक्षण कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित कर बिजली घरों के निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में डिस्कॉम स्तर से नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। नामित अधिकारियों द्वारा फील्ड में जाकर बिजलीघरों का अनुरक्षण कर उपयुक्त कार्यवाही की जा रही है। नामित अधिकारियों द्वारा बिजलीघरों का निरीक्षण डिस्कॉम के सभी जनपदों में जारी है। प्रबंध निदेशक द्वारा सेक्टर -18 स्थित बिजली घर अंतर्गत विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय नोएडा एवं विद्युत नगरीय वितरण मंडल- प्रथम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रबंध निदेशक ने बिजलीघर यार्ड पर साफ सफाई नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजलीघरों पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत कर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी सुरक्षा उपकरण विद्युत कर्मियों को उपलब्ध कराए जाए। बिजलीघर पर उन्होंने निर्देश कि लाइनमैन आदि बिजली कर्मियों का समय समय पर प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा नियमानुसार शटडाउन का सख्ती से पालन किया जाए। मंडल कार्यालय प्रथम नोएडा पहुंच कर प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों के साथ राजस्व वसूली, विद्युत परिवार आपके द्वार एवं फोन घुमाओ अभियान, विद्युत लाइन हानियों एवं रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम आदि बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। प्रबंध निदेशक ने राजस्व वसूली बढ़ाने, विद्युत लाइन हानियां कम करने एवं रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा हाई लॉस फीडर सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए, रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के अंतर्गत जर्जर लाइन खंबे आदि बदलने का कार्य प्रथमिकता पर करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिए कि कार्यो के क्रियान्वयन में शीतलता बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

@‍Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *