कैंट वालों को राहत की तैयारी, एक अरसे से सीवर कनेक्शन समेत कई समस्याओं से जूझ रहे कैंट वासियों को राहत मिल कसेगी। मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने इसके लिए पहल कर दी है। भाजपा छावनी मंडल के महामंत्री नितिन बालाजी ने जानकारी दी कि गुरूवार को विधायक अमित अग्रवाल ने छावनी की समस्याओं को लेकर को छावनी परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीवर कनेक्शन समेत कई अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी तथा उन्हें दूर करने पर बल दिया। कैट विधायक ने छावनी क्षेत्र में डाली गई सीवर लाइन के कनेक्शन में आ रही समस्या व सड़क निर्माण के संबंध में छावनी परिषद के सीईओ ज्योति कुमार तथा नामित सदस्य डॉ सतीश शर्मा साथ सीवर कनेक्शन शुल्क आधे करने, आवारा पशु व सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कुडा उठाने में आ रही समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में एई पियूष गौतम, जेई अवधेश यादव, सफाई निरीक्षक वी के त्यागी,सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश यादव व अभिषेक के अलावा भाजपा नेता अंकित सिंघल, भाजपा छावनी मंडल अध्यक्ष विशाल कनौजिया, भाजपा छावनी मंडल महामंत्री नितिन बालाजी शास्त्री, विशाल भारद्वाज, अनिल जैन, राजीव शर्मा, आलोक रस्तोगी भी मौजूद रहे।