CCSU में गणित एमओयू साइन

CCSU में गणित एमओयू साइन
Share

CCSU में गणित एमओयू साइन, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ गणित विषय में दो एमओयू हस्ताक्षरित हुए। पहला एमओयू विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट फोर एडवांसमेंट ऑफ वैदिक मैथमेटिक्स  यूनाइटेड किंगडम  के बीच हुआ यह वैदिक गणित का उच्च स्तरीय संस्थान है जिसमें लगभग 16 से 17 देशों जैसे यूकेए यूएसएए साउथ अफ्रीकाए नीदरलैंडए फिलिपिंस इत्यादि में उनके प्रतिनिधि कार्य कर रहे हैं। अब भारत में हमारा विश्वविद्यालय इनके साथ मिलकर वैदिक गणित में नए शोध कार्य को क्रियान्वित करेगा। अब विदेशी भी वैदिक गणित के महत्व को पहचान रहे हैं। जिसका उदाहरण जेम्स ग्लोवर में वैदिक गणित के सूत्रों के उच्चारण से किया। यह वैदिक गणित संस्थान शोध कार्य के लिए देश.विदेश में जाना जाता है। विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला जी ने विश्वविद्यालय की ओर से एवं चेयरमैन जेम्स ग्लोवर ने इसे हस्ताक्षरित किया।इस एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थान के शिक्षक एवं शोधार्थी आपसी तालमेल करके वैदिक गणित के नए आयामों पर कार्य करेंगे। विश्वविद्यालय एवं प्।टड संस्थान मिलकर नए अनुसंधान परियोजनाओं पर कार्य करेंगे जिससे भविष्य में शोध के कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। आपसी सहमति से जो भी शोध कार्य किया जाएगा उसे उच्च स्तरीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जाएगा। विश्वविद्यालय का दूसरा एमओयू आईएफटीएम ;प्थ्ज्डद्ध विश्वविद्यालय मुरादाबाद के साथ हुआ जिसके अंतर्गत शिक्षकए शोधार्थी एवं छात्र.छात्राओं को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा इसी के साथ दोनों विश्वविद्यालय मिलकर नए अनुसंधान परियोजनाओं पर कार्य करेंगे और किए गए शोध कार्य को प्रकाशित किया जाएगा। सभी प्रकार के कार्यक्रमों जैसे सेमिनार एवर्कशॉप एफैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम और अन्य शैक्षिक क्रियाकलापों में सहभागिता करेंगे इसके अंतर्गत कई शार्ट टर्म शैक्षिक कार्यक्रम भी प्रारंभ किए जाएंगे। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता शुक्ला जीए कुलसचिव धीरेंद्र कुमारए वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर बाय विमलाए विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर मृदुल गुप्ताए प्रोफेसर जयमालाए विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर शिवराज सिंहए प्रोफ़ेसर मुकेश कुमार शर्माए डॉ सरु कुमारीए डॉ संदीप कुमार एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *