CCSU में इंडो चेक वर्कशॉप का दूसरा सत्र, भौतिकी विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रिय इंडो चेक रिपब्लिक वर्कशॉप/ टेक्निकल वर्चुअल ट्रेनिंग नैनो मैटेरियल फॉर फोटोवोल्टिक/ कैटालिटिक डिवाइसेज विषय पर वर्कशॉप एंड ट्रेनिंग द्वितीय सत्र आयोजित किया गया । प्रथम चरण में तीन इनवाइटेड लेक्चर हुए। प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने सत्र का आरंभ किया। जिसमें पहला व्याख्यान प्रो अनिल कुमार मलिक सीसीएसयू के द्वारा टेराहट्ज फोटोनिक्स एन इमर्जिंग साइंस विषय पर दिया गया।दूसरे व्याख्यान में प्रो संजीव कुमार शर्मा ने नैनोमेटेरियल के विभिन्न माइक्रोस्ट्रक्चर का संश्लेषण करने की विधि बताइ। जिसका उपयोग आज के समय की जटिल समस्या के समाधान में किया जा रहा है जैसे उद्योगों से ड्रेनेज वॉटर तथा डिस्चार्ज वाटर को साफ करने में किया जा रहा है तथा फोटोकैटालिटिक क्रियाओं का उपयोग करके हाइड्रोजन ईंधन बनाने में किया जा रहा है जो फॉसिल फ्यूल का एक वैकल्पिक उपाय है। विभिन्न प्रकार की माइक्रोस्ट्रक्चर का उपयोग बायो सेंसर तथा कैमो सेंसर में किया जा रहा है जिससे बढ़ती हुई विभिन्न बीमारियों को होने से बचा जा सकता है। तीसरे व्याख्यान में प्रोफेसर एआई इनामदार ने इलेक्ट्रोकैटालिसिस का उपयोग करके फॉसिल फ्यूल का वैकल्पिक हाइड्रोजन ईंधन के बनाने में विस्तार से समझाया। जिसका उपयोग जापान, कोरिया, अमेरिका में फ्यूल सेल इंधन के रूप में किया जा रहा है। वर्कशॉप के दूसरे चरण में भौतिकी विभाग में विभिन्न उपकरणों के उपयोग तथा कार्यशाला के विषय में बताया। जिसमें रुचि, आकांक्षा, वेग व एंड डॉक्टर अनिल यादव ने विस्तार से समझाया। वर्कशॉप के अंतिम चरण में बायोमैटेरियल्स, फोटोकैटालिसिस व कैमो सेंसर के विषय में दीपक, प्रीति, अभिषेक व विनोद द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया गया। इस कार्यशाला में प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने पूरी दो दिवसीय चल रही वर्कशॉप का समापन किया जिसमें उन्होंने कुलपति महोदय प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी, मुख्य अतिथि प्रोफेसर एआई इमानदार, प्रति कुलपति प्रोफेसर वाय विमला, संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता तथा विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर वीरपाल सिंह, डॉ रविंदर रेड्डी, डॉ रमाकांत, प्रो सुजाता, डॉ जसविंदर त्यागी, डॉ कविता शर्मा, डॉ उपदेश वर्मा एवं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।