सेंट्रल मार्केट बंद करने की चेतावनी, व्यापारियों ने मेरठ पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट को बेमियादी बंद किए जाने की चेतावनी दी है। सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने नौचंदी थाना के एक चौकी इंचार्ज के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। व्यापारी नेता किशोर वाधवा सेंट्रल मार्केट ने बताया कि शनिवार 30 जुलाई को सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों व नौचंदी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के बीच सेंट्रल मार्केट चौकी इंचार्ज को लेकर वार्तालाप हुई। व्यापारियों ने चौकी इंचार्ज जिसमें व्यापारियों ने भ्रष्ट चौकी इंचार्ज रूद्र प्रताप पर कई आरोप लगाए, जिस पर थाना अध्यक्ष नौचंदी ने कहा कि मैंने उच्च अधिकारियों की जानकारी में यह प्रकरण डाल दिया है और आश्वासन दिया इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करूंगा, जिस पर व्यापारियों ने थानाध्यक्ष को 2 दिन का समय दिया यदि कार्रवाई नहीं होती यह हमारी मांग पूरी नहीं होती तो अनिश्चित काल बाजार बंद करने की घोषणा की। वार्तालाप में मौजूद सेंट्रल मार्केट के संरक्षक भारत भूषण अरोड़ा, सतीश विरमानी, अध्यक्ष किशोर वाधवा, महामंत्री चौधरी महिपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन रस्तोगी, कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, निशांत रावल, अंकेश अग्रवाल, अन्जनय सिंह, रजत गोयल, रजत अरोड़ा, राजीव राजवंशी, कपिल चावला आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इन दिनों सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। यह सारा मामला किसी जूही त्यागी नाम की महिला से विवाद से जुड़ा है। अध्यक्ष किशोर वाधवा ने जूही त्यागी पर चौमिन कार्नर के नाम पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। हालांकि यह मामला पुराना है। इसी मामले को लेकर चौकी इंचार्ज ने सेंट्रल मार्केट के कुछ व्यापारियों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर दी थी। पूरा मामलन मेरठ के तमाम पुलिस अधिकारियों के भी संज्ञान में है, लेकिन मुश्किल यह है कि जो लिखा पढ़ी चौकी इंचार्ज कर दी है उसको यूटर्न नौचंदी पुलिस कैसे ले। पुलिस का कहना है कि कानून भी कायदे व नियमों से चलता है। जो कुछ लिखा जाता है जांच पड़ताल व साक्ष्य के आधार पर ही लिखा जाता है। यह एक प्रक्रिया है।