सीईओ कैंट का रेवेन्यू जेनरेट का प्रयास, कैंट बोर्ड ने बड़े बकाएदारों को राहत का एलान किया है। साथ ही सेंट मेरी एकाडेमी को एक ओर राहत दी गयी हे। दरअसल सीईओ ज्योति कुमार का प्रयास कैंट बोर्ड के लिए राजस्व के रास्ते में आ रहे कांटों को हटाने का है। इसीक्रम में उन्होंने बड़े बकाएदारों से पुरानी दरों पर वसूली की बात कही है बोर्ड अध्यक्ष ने सीईओ ज्योति कुमार को सलाह दी कि बड़े कर बकाएदारों और स्कूलों से वार्ता कर फिलहाल पुरानी दरों के हिसाब से ही कर जमा कराया जाए। इस दौरान सेंट मैरिज स्कूल को अतिरिक्त कमरे के निर्माण की अनुमति दी गई और फाइल को स्वीकृति के लिए रक्षा संपदा कार्यालय भेज दिया गया। मेरठ छावनी परिषद में ब्रिगेडियर राजीव कुमार की अध्यक्षता में विशेष बोर्ड बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि छावनी क्षेत्र के बड़े बकाएदारों से करीब 22 करोड़ रुपये की कर वसूली की जाएगी। इनमें कई प्राइवेट स्कूल और अन्य संस्थाएं भी कर वसूला जाना है।आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे 677 कर्मचारियों के मानदेय का रास्ता साफ हो गया है। परिषद के अधिकारी अब ठेकेदार द्वारा जमा किए गए जनवरी 2022 के ईएसआई, पीएफ और जीएसटी की जांच करेंगे। इसके साथ फरवरी माह की लगभग एक करोड़ की राशि ठेकेदार को दी जाएगी। बैठक में मनोनीत पार्षद डॉ. सतीश चंद्र शर्मा का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान 500 पेंशनरों का डीए बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया। अध्यक्ष ब्रिगेडियर राजीव कुमार ने कहा कि छावनी क्षेत्र में 31 वाटर एटीएम ठीक कराए जाएंगे। बाजारों में आने वाले लोगों को ठंडा जल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। ब्रिगेडियर ने कहा कि ठेकेदार फरवरी माह का पैसा मिलने पर तीन दिन में सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मानदेय दिलाएं। सीईओ ज्योति कुमार को सलाह दी कि बड़े कर बकाएदारों और स्कूलों से वार्ता कर फिलहाल पुरानी दरों के हिसाब से ही कर जमा कराया जाए। एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल की विधायक निधि से लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए एनओसी दी गई। कार्यालय अधीक्षक जयपाल सिंह तोमर मौजूद रहे।
@Back Home