CEO कैंट ने कराया फील गुड

CEO कैंट ने कराया फील गुड
Share

CEO कैंट ने कराया फील गुड, छावनी परिषद मेरठ के अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार ने शनिवार को अरसे से अपनी वेतन व अन्य मांगों के लिए दर-दर भटक रहे परेशान हो रहे संविदा कर्मचारियों को फील गुड कराया। सीईओ कैंट से मिलने के बाद जब कर्मचारी नेता बाहर आए और अन्य कर्मचारियों को भीतर सीईआ ज्योति कुमार से हुई वार्ता और उनके द्वारा दिए गए आश्वासनों की जानकारी दी तो कई कर्मचारियों ने इस संवाददाता को बताया कि अब कैंट बोर्ड के संविदा कर्मचारियों के भी अच्छे दिन आ गए हैं। उन्होंने सीईओ ज्योति कुमार का आभार भी जताया। भारत सिंह आजाद शाखा अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ, ने बताया कि सीईओ ज्योति कुमार ने स्थायी एवं आउट सोर्सिंग के सभी कर्मचारियों के वेतन भुगतान अगले सप्ताह करने एवं तत्काल प्रभाव से तमाम अरसे से लंबित समस्याओं के सामाधान का भरोसा दिया है। भरत कुमार ने बताया कि वह सीईओ कैंट से हुई वार्ता के बाद अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी तहर से आश्वस्त हैं। सीईओ कैंट स्टाफ की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं। वो चाहते हैं कि समस्याओं का स्थायी समाधान होना चाहिए। शनिवार को सीईओ ज्योति कुमार से हुई वार्ता के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय वापस ले लिया है। सीईओ ने यूनियन को आश्वस्त किया कि अगले सप्ताह सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करके सभी के वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा , कर्मचारियों पर किये गये मुकदमें वापिस कराये जाएगे , किसी भी कर्मचारी के साथ कुछ भी गलत नहीं होगा ।वार्ता उपरान्त आपसी सहमति के बाद फिलहाल आन्दोलन को स्थगित कर दिया गया । इस दौरान वार्ता में कार्यालय अधीक्षक श्री एम. ए. जफर , भारत सिंह आजाद , राजू पेन्टर , दुर्गा दास कन्नौजिया आदि उपस्थित थे । दरअसल संविदा कर्मचारी सबसे ज्यादा त्रस्त आउटसोर्स ठेकेदार के उत्पीड़न से नजर आए। सेलरी से अवैध कटौती, झूठे मुकदमाें में फंसाना आदि तमाम बातें सीईओ को बतायी गयी हैं।

@Back Home 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *