क्षेत्रीय अध्यक्ष का बुके से स्वागत

क्षेत्रीय अध्यक्ष का बुके से स्वागत
Share

क्षेत्रीय अध्यक्ष का बुके से स्वागत, मेरठ छावनी परिषद की निवर्तमान उपाध्यक्ष व भाजपा का पंजाबी चेहरा बीना वाधवा ने मंगलवार को बागपत रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय हरमन सिटी पर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया को बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर बीना वाधवा ने कहा कि भाजपा की रीतियां और नीतियां के लिए वह कुछ भी करेंगी। इससे बेहतर उनके लिए कुछ भी नहीं हो सकता कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं। साथ ही पश्चिम क्षेत्र का अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया के नेतृत्व में उन्हें काम करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर एमएलसी धमेंन्द्र भारद्वाज, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल आदि तमाम वरिष्ठ भी मौजूद रहे। सतेन्द्र सिसौदिया का स्वागत करने के उपरांत हरमन सिटी पर इस संवाददाता से अनौपचारिक बातचीत में भाजपा नेत्री बीना वाधवा ने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में उनका और उनकी पूरी टीम का लक्ष्य मिशन 2024 में भाजपा की शानदार फतह है। एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री बनें इसके लिए दिन रात जनसंपर्क कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस देश की जनता के नकार दिया है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के नेता नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री बनेंगे। पूरा देश खासकर पंजाबी समाज एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को पीएम बनते देखेगा। उन्होंने कहा कि वह पूरे उत्तर प्रदेश के पंजाबी समाज की ओर से यह भरोसा दिलाती हैं कि पंजाबियों की मन में भाजपा के अलावा कोई नहीं है। इन दिनों वह प्रदेश भर के पंजाबियों के बीच बैठकें कर रही हैं। इसके अलावा पंजाबियों को एक जुट करने के लिए प्रदेश का तूफानी दौरा भी करने जा रही हैं। बीना वाधवा ने कहा कि भाजपा उनके परिवार सरीखी है और भाजपा के तमाम सांसद, विधायक, मंत्री व संगठन का उनका पूरा आर्शीवाद प्राप्त हैं। पार्टी जो भी दायित्व उन्हें देगी वह सहर्ष निर्वहन करेंगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *