चौकी इंचार्ज के खिलाफ व्यापारियों का मोर्चा, 2 वर्ष पूर्व सेंट्रल मार्केट में जूही त्यागी नामक महिला ने मेरठ शास्त्री नगर के सेंट्रल मार्केट में रोड साइड पर चाऊमीन का काउंटर लगाकर अतिक्रमण करने की कोशिश की जिसका सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों द्वारा वह उस समय रहे चौकी इंचार्ज पवन गंगवार द्वारा अतिक्रमण को हटवा दिया गया। जिस पर उस महिला द्वारा सेंट्रल मार्केट के कुछ पदाधिकारियों पर किसी प्रतिनिधि के दबाव में छेड़छाड़ की झूठा मुकदमा कायम करा दिया। जिस पर सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने एसपी सिटी भटनागर तथा तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मुलाकात की। जिन्होंने उस चार्ज शीट को निरस्त करने के लिए नौचंदी थाने को रेफर किया नौचंदी थाने द्वारा यह जांच चौकी इंचार्ज रूद्र प्रताप को सौंपी गई। व्यापारी नेता किशोर वाधवा ने आरोप लगाया कि इस चार्ज शीट को लेकर चौकी इंचार्ज पदाधिकारियों पर लगातार रिश्वत की मांग पूरी करने पर ही चार्ज शीट कैंसिल की बात कहने लगे। जिस पर व्यापारियों ने कहा पैसा किस बात का जबकि हम लोग घटना की पूरी क्लिप एसएसपी साहब को सौंप दी है और मौके पर मौजूद लगभग 10 से 12 व्यापारियों ने इन पदाधिकारियों के फेवर में भी अपना बयान दिया है। इसके बावजूद चार्ज शीट कैंसिल ना करके उनके अगेंस्ट अपनी ही रिपोर्ट लगाकर न्यायालय में जमा कर दी, जबकि यह चौकी इंचार्ज व्यापारियों से अवैध तरीके से वसूली में लगे रहते हैं। किशोर वाधवा का आरोप है कि अभी कुछ समय पहले आरटीओ रोड पर स्थित रेस्टोरेंट्स बॉक्सी से भी इसमें रिश्वत मांगी ना देने पर गंदी गंदी गालियां देकर भुगत लेने को कहा। जब से यह तैनात है सेंटर मार्केट में लगातार लूट की चैन स्नैचिंग पर्स लूट आदि की घटना नहीं रुक पा रही है क्योंकि इसका ध्यान हर समय उगाई पर रहता है इसकी शिकायत व्यापारियों द्वारा अब कुछ अधिकारियों को भी की जाएगी जिसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की है। सेंट्रल मार्केट के व्यापारी नेता व अध्यक्ष किशोर वाधवा ने कहा कि यहां व्यापारी चौकी इंचार्ज के खिलाफ अभियान भी चलाएगा।