कमिश्नर को संयुक्त समिति का ज्ञापन

कमिश्नर को संयुक्त समिति का ज्ञापन
Share

कमिश्नर को संयुक्त समिति का ज्ञापन, संयुक्त व्यापार समिति का एक प्रतिनिधि मंडल महामंत्री विपुल सिंगल के नेतृत्व में मेरठ गढ़ रोड मार्ग पर स्थित तेजगढ़ी चौराहे के मध्य नगर निगम द्वारा 16 लाख रुपए की कीमत से फव्वारा लगाकर सौंदर्य करण किए जाने के संबंध में आयुक्त, मेरठ मंडल, मेरठ से मिला। संज्ञान में लाया गया कि नगर निगम द्वारा मेरठ गढ़ रोड स्थित तेजगढ़ी चौराहे के मध्य फवारा लगाकर 16लाख रुपए की कीमत से सौंदर्यकरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है । इस मार्ग पर मिनी मेट्रो प्रस्तावित की गयी है, जिसकी डीपीआर बनाने हेतु 75लाख की रकम भी स्वीकृत की जा चुकी है। मिनी मेट्रो इस मार्ग पर बनाए जाने में चौराहे के बीच बना 16लाख रुपए का फवारा एक ही साल बाद दम तोड़ देगा। मेरठ भू-जल विभाग के अनुसार ब्लैक जोन में है। संस्था सदस्यों का मानना है कि पानी के फव्वारे के माध्यम से चौराहे का सौंदर्यकरण करने से बेहतर होगा कि नगर निगम पाइप लाइन द्वारा सड़क किनारे लगे पौधों तक पानी पहुंचाने का संकल्प लें। चौराहे पर स्वचालित लाल बत्ती व चालान करने हेतु आधुनिक कैमरे लगने के बाद चौराहे के मध्य किसी भी प्रकार के अवरोध करने वाले सौंदर्यकरण के नाम पर बनाए जाने वाले फव्वारे अथवा किसी और प्रकार के निर्माण की आवश्यकता नहीं है। चौराहे के बीच में बना निर्माण कितना भी छोटा या बड़ा क्यों ना हो वह अवरोध अवश्य पैदा करता है। ट्रैफिक पुलिस तेजी से ट्रैफिक सुधार की ओर कदम बढ़ा रही हैं, ऐसे में चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना आवश्यक है ताकि ट्रैफिक पर किसी प्रकार का अवरोध बीच में बने किसी भी प्रकार के निर्माण से ना हो।  नगर निगम को तेजगढ़ी चौराहे पर बनाए जाने वाले 16 लाख रुपए की कीमत के फव्वारे पर पुनर्विचार करने के लिए कहा जाए। इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, संगठन मंत्री मुकेश कुमार, मंत्री विकास गोयल, अमित जैन, सचिन मोहन, सोनी मग्गू सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *