कांग्रेसियों ने की चुनाव की चर्चा, कांग्रेस संग़ठन चुनावों की जारी प्रक्रिया के तहत मेरठ जिला चुनाव अधिकारी मनोज सहारण ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर संगठन चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर संग़ठन चुनावों को लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व संचालन शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुऐ डी0 आर0 ओ0 मनोज सहारण ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुऐ कहा कि देश को आज कांग्रेस की जरूरत महसूस हो रही हैं, उन्होंने कहा इस वक़्त हर कार्यकर्ता आम जन की आवाज को बुलन्द करें। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के उस आह्वान का पालन करें जिस में उन्होंने उनसे देश हित मे रिटर्न करने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के चुनावों की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी हैं, शीघ्र ही कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जायेगा। उन्होंने कहा इस बार निष्ठावान कार्यकर्ता को ए0आई0सी0सी0 ,पी0सी0सी0 सदस्य व अन्य सगठन की जिम्मेदारी सौपी जाएगी। उत्तर प्रदेश सचिव मेरठ प्रभारी नसीम खान ने भी कायकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान,नगर निगम उपाध्यक्ष रंजन शर्मा,मनजीत सिंह कोछड़,बबीता गुजर्र,जगदीश शर्मा,अनिल शर्मा,मुगीश जिलानी,नवनीत नागर,रिहान जकीउद्दीन,डॉ दिनेश मोहन शर्मा,धूम सिंह गुजर्र,नईम राणा,युशूफ अंसारी खिर्वा,राकेश मिश्रा,कमल जायसवाल, राहिला बेगम, तरुण शर्मा,राकेश कुशवाह,देशपाल गुजर्र,अनिल प्रेमी,तेजपाल सिंह,पीयूष रस्तोगी,मुकेश वर्मा,नवीन गुजर्र, सलीम पठान, सुशील सैनी,अजय दामोदर शर्मा आदि उपस्थित थे।
चुनाव में खा गए पैसे
शहर कांग्रेस अध्यक्ष व पीसीसी के सचिव पर चुनाव में पैसे मांगने व अनाप शनाप खर्च कराने का आरोप लगाने वाले प्रत्याशी रहे नफीस सैफी उस वक्त पार्टी कार्यलय पहुंचे जब सहारण बैठक कर चुके थे। ऐसा लगा मानों वह बैठक खत्म होने करने का ही इंतजार कर रहे थे। लेकिन उनके आने से पहले भी कुछ कांग्रेसियों ने किसी का नाम लिए बगैर ही चुनाव में पैसे खाने के आरोप लगाए। यह मुद्दा बैठक में खुल तो नहीं उठा, लेकिन छाया रहा। कांग्रेसियों का कहना है कि नफीस ने जो आरोप लगाए हैं उन पर चर्चा जरूरी है।