दादी झुंझुनू वाली विराट महोत्सव

Share

दादी झुंझुन वाली विराट महोत्सव, शामली। श्री दादी जी सेवा संस्थान हनुमान धाम द्वारा दादी झुंझुनू वाली विराट महोत्सव का आयोजन धर्मस्थल श्री रामलीला मंच हनुमान टीला हनुमान धाम शामली पर आयोजित किया गया। महोत्सव में पहुंचे भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा जब तक चलेंगी सांसे, तब तक भगवा लहराता रहूंगा सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। संवाददाता शोभित वालिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि  श्रीदादी जी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित महोत्सव के मुख्य यजमान संस्था के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, संध्या शर्मा, विशिष्ट अतिथि मनोज मित्तल, मीरा मित्तल को पंडित धीरज मोहन शास्त्री ने पूजा अर्चना कराई। माता रानी की जोत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल, व भाजपा नेत्री मृगांका सिह, पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, विजय कौशिक, हनुमान धाम के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी ने संयुक्त रूप से प्रज्जवलित की। भजनों की शुरूआत शामली के निशांत पाठक ने की। इसके बाद भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ वाले हिंदुत्व को जगाने के लिए आया हू सुनाकर भजनों की शुरूआत की। जब तक चलेंगी सांसे तब तक भगवा लहराता रहूंगा आदि भजनों पर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। विशेष आकर्षण श्री दादी जी की 108 ज्योति सभी भक्तों द्वारा प्रचलित की गई। छप्पन भोग लगाया गया, दिव्य दरबार, और कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर, लखनऊ, सहारनपुर, कांधला, दिल्ली, मेरठ, शामली आदि अनेक स्थानों से श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे। मंच संचालन अनुराग शर्मा ने किया। महाआरती अंकित गोयल, पुनीत द्विवेदी, मानस संगल, द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रदीप ऐरन, अमन गोयल, रमेश धीमान, प्रमोद नामदेव, संजय पांचाल, राहुल शर्मा, मयंक सगल, कार्तिक सरोहा, रिशु बंसल, रवि संगल, सोनू जुनेजा, रजनीश शर्मा, अंकित गर्ग, अंकित गुप्ता, अखिल गर्ग, सिद्धार्थ कौशिक, सचिन ऐरन, आदि मौजूद रहे। इस मौके पर दूर दराज से भी भारी संख्या में लोग जुटे थे। प्रशासन की ओर से समुचित इंतजाम किए गए जिसके चलते कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न हो सका।

@Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *