डीएम को ग्रामीणों का ज्ञापन

डीएम को ग्रामीणों का ज्ञापन
Share

डीएम को ग्रामीणों का ज्ञापन, शामली। कस्बा ऊन तहसील के ग्रामीणों ने गेंहू की फसल को आग से बचाने के लिए खादर क्षेत्र में फायर बिग्रेड की गाडी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया है। कस्बा ऊन तहसील क्षेत्र के गांव खोडसमा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय मे दिए ज्ञापन में अवगत कराया है कि यमुना खादर क्षेत्र में गेंहू की फसल पककर तैयार हो चुकी है। गर्मी में फसल में आग लगने का खतरा किसानों को भयभीत करे रहता है। पूर्व में भी आग लगने की कई घटनाऐं सामने आ चुकी है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पडा और कानून व्यवस्था भी चरमरा जाती है। हमारे संवाददाता ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाडी यमुना खादर क्षेत्र में पहुंचने के लिए दो घंट से अधिक का समय लेती है, लेकिन तब तक किसानों का बडा नुकसान हो चुका होता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आगामी 15 दिनों तक गेंहू की फसल की कटाई के समय फायर बिग्रेड की एक गाडी की व्यवस्था यमुना खादर क्षेत्र में कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर मदन, बाबूराम, रामकुमार, कुलदीप सिंह, संजीव आदि मौजूद रहे। संवाददाता ने जानकारी दी कि इस क्षेत्र में फायद ब्रिगेड की मांग अरसे से की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि तमाम अधिकारी आते हैं और चले जाते हैं। सभी से इस मांग को पूरी करने को कहा जाता है, लेकिन कोई भी अधिकारी लगता है कि गांव वालों की मांग को लेकर गंभीर नहीं है। गांव वालो ंने बताया कि इस बार वह अपनी मांग के लिए शासन तक आवाज पहुंचाएंगे। जो भी इस क्षेत्र से जनप्रतिनिधि हैं उनके माध्य से भी अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। अन्यथा उसके बाद तो फिर एक मात्र तरीका आंदोलन है। गांव वाले चाहते हैं कि शांति से ही समाधान कर लिया जाए।

@Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *