देश भक्ति के रंग से सरोबार सब

देश भक्ति के रंग से सरोबार सब
Share

देश भक्ति के रंग से सरोबार सब, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की भूमि मेरठ गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भक्ति के रंग से सरोबार हो गयी। इस मौके पर अनेक आयोजन किए गए। परंपरागत उत्साह से गणतंत्र दिवस मनाया गया।  जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कैंप कार्यालय, कलैक्ट्रेट कार्यालय, जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया। शहीद स्मारक पहुंचकर  ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। प्रभात फेरी गांधी आश्रम से इंदिरा चौक, बुढ़ाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई।  कलेक्ट्रेट में दिव्य ज्योति संस्थान के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य प्रस्तुत किया गया। शहनाई वादक महेन्द्र ने उपस्थित लोगो को शहनाई बजाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

पुलिस लाइन

पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री ऊर्जा डॉ. सोमेंद्र तोमर ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। राज्यमंत्री द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की अध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ओजस्वी राज सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एलएलआरएम मेडिकल

एलएलआरएम मेडिकल में कॉलेज प्रांगण में प्रधानाचार्य डॉ. आर सी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि
गणतंत्रत दिवस पर मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्य व सेवा प्रदान करने के लिए लिपिकों, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया।  कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. प्रदीप भारती गुप्ता, सभी विभागध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य, रेजिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में साइक्लोमैड फिट इंडिया के संस्थापक डॉक्टर अनिल नौसरान के तत्वावधान में समस्त सदस्यों ने देश भर में साइकिल चलाई और दौड़े। डॉक्टर नौसरान ने सुबह इस अवसर पर 26 किलोमीटर दौड़ लगाई।

मदरसा जामिया मदनिया 
हापुड़ रोड स्थित मदरसा जामिया मदनिया में कुंवर बासित अली अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश सरकार व शहर कारी शफीकुर्रहमान कासमी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद बासित अली ने कहा आज हमारे लिए गौरव का दिन है, हमारे देश में दुनिया का सबसे शक्तिशाली संविधान लागू हुआ।  प्रधानाचार्य कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने कहा कि हमारे देश को आजादी किसी एक मजहब, जाति, समुदाय या इलाके के लोगों की वजह से नहीं मिली। बल्कि हर मजहब, जाति और विभिन्न शहरों के लोगों द्वारा एक भारतीय होने की हैसियत से एक-दूसरे के कांधे से कंधा मिलाकर लड़ने और कुर्बानियां देने की वजह से मिली है। उन्होंने कहा कि देश तरक्की करे, सुपर पॉवर बने। संचालन  काजी हस्सान कासमी ने किया। इस दौरान आकाश गुर्जर, इकबाल सैफी, मुफ्ती अखलाक नदवी, कारी उमर फारूक, नाज़िम सैफी शाकिर सैफी मौलाना अली रजा, मुफ्ती अकील आदि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *